Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अखिल की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से प्रिया से हुई। प्रिया कहती है कि जल प्रदूषित बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। जल ही जीवन है। जल को अच्छे से रखे

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अखिल ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि जल प्रदूषण बहुत हो रहा है। लोग टंकी को साफ़ नहीं रखते है ,जिस कारण जल गन्दा हो जाता है और इसी जल को पीने से लोग बीमार होते है।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से दिलीप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि लखनऊ का मौसम बहुत बदल रहा है। प्रिया से बात करने से उन्होंने बताया कि मौसम बदलाव के कारण कभी ठण्ड तो कभी गर्मी लग रही है। इस कारण बीमारी भी हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर जिला से शमशेर ने श्रमिक वाणी के माध्यम से सपना से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सपना ने बताया की इनको 4 माह से ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला है। इन्होने अपना ई श्रम कार्ड सीएससी सेंटर पा जा कर बनवाया था और ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए इनसे 250 रूपए लिया गया है

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िला से शमशेर की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से लखनऊ निवासी मधु से हुई। मधु बताती है कि उनके परिवार में सभी लोगों ने टीका लगवा लिया है ,टीका लगवा कर सभी खुश है

मेरा नाम अखिल है। मैं यूपी के लखनऊ जिला से अखिल बात कर रहा हूँ। मेरा एक सवाल है कि स्मार्ट कार्ड बनता है ये सभी लोगों के लिए होता है या फिर कोई स्पेशल दिव्यांग लोगों के लिए होता है? इसमें क्या क्या प्रूफ लगते हैं

मेरा नाम अखिल है ,मैं जिला लखनऊ से बात कर रहा हूँ। मैं यही जानकारी चाहता हूँ कि मैं यूडीआईडी कार्ड बस में नहीं चलता है तो सब यही बोल रहे हैं कि स्मार्ट कार्ड बनवाओ तो बस में काम करेगा। मैं यही जानना चाहता हूँ कि स्मार्ट कार्ड है क्या ?इससे मतलब क्या क्या मतलब कैसे बनेगा ,क्या क्या लाभ है ? स्मार्ट कार्ड की जानकारी चाहिए

उत्तरप्रदेश लखनऊ से फरहान श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि 2020 में जब कोरोना के मामले बढ़ रहे थे तब दिल्ली मुंबई जैसे महानगर सरकार पर यह ताना कस रहे थे कि सरकार कोरोना को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है और अब जब सरकार ने साइंटिस्ट के मदद से कोरोना को रोकने के लिए टीका तैयार किया है तो लोग उस पर भी इल्जाम लगा रही है कि कोरोना का टीका लगवाने से सर दर्द ,बदन दर्द ,थकान जैसी समस्या हो रही है