मेरा नाम सरिता गुप्ता है मै जिला गोरखपुर से बोल रही हूँ, मै यह जानना चाहती हूँ, की यूडीआईडी कार्ड का नंबर कहा से जुड़ेगा ?
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गोरखपुर, से साझामंच के माध्यम से, इन्हें नौकरी की जानकारी चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर ज़िला से सूरज कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साझा मंच से अच्छी अच्छी जानकारियाँ मिलती है
उत्तरप्रदेश गोरखपुर से संदीप शर्मा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोनावायरस बहुत ही खतरनाक बीमारी है। इससे बचने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ,जैसे -मास्क लगाना ,दो जग की दुरी बना कर रखना और घर से बाहर जाने पर मास्क कब से लगा कर जाएं और भाभी के ऊपर बिल्कुल ना जाए बैटरी सामान खरीद ली जाए हम घर से बाहर का भी जरूरत हो वरना धन्यवाद राजा मोबाइल रिकॉर्डिंग में कोई गलती हुई हो तो क्षमा करना मैं रिकॉर्डिंग कर रहा हूं
मेरा नाम हबीबुल्ला है मैं उत्तर प्रदेश गोरखपुर से बोल रहा हूँ। मैं हंड्रेड परसेंट ब्लाइंड हूँ और मैं ये जानकारी चाहता हूँ की मैंने पेंशन आवेदन करवाया था 2018 में तो अभी तक मेरी पेंशन नहीं आई है मैं पेंशन विभाग में भी जाता हूँ तो वह लोग कहते है की सब सही है अगले महीने तक पेंशन आ जाएगी ऐसे कर कर के लोग टाल दे रहे है और मई दिखता है की सब सही है तो मेरी पेंशन क्यों नहीं आ रही है और इसके लिए मैं कहा शिकायत कर सकता हूँ कृपया साझा मंच के माध्यम से आप मुझे बताए धन्यवाद।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से नरेंद्र कुमार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सरकार द्वारा किए जा रहे वादे सिर्फ़ काग़ज़ों पर ही दिखते हैं, हक़ीक़त में इनका कोई असर नहीं दिखता।
नमस्कार! मानेसर, हरियाणा! मैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से उत्तम चौधरी बोल रहा हूँ.....मेरा ये कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा घोषणा किया गया था कि सारे दिव्यांगों को 21000 रुपये दिए जायेंगे वो पैसे पूरे यूपी में अभी तक किसी भी दिव्यांग को नहीं मिले हैं! आखिर इसके लिए भारत सरकार ने क्या विचार किया है? पैसे क्यों नहीं आये हैं? इसके बारे में थोड़ा मुझे बताया जाए क्योंकि ऐसे बहुत से लोग परेशान रह रहे हैं! उनके लिए राशन की समस्या है...हर चीज़ की समस्या है! अगर आपके पास कोई अधिक सूचना है तो कृपया मोबाइल नम्बर 9919819455 पर बताएँ! मोबाइल वाणी, गुड़गाँव।।।
Comments
Transcript Unavailable.
June 3, 2020, 5:11 p.m. | Tags: government scheme lockdown disability governance PADAM-ADV int-DT coronavirus int-PAJ
Comments
आप जब भी ऑफिस जाए तो वहाँ लिखित में बात ले कर जाए। इसका रिसीविंग भी करवाए अगर रिसीविंग करने से मना किया जाता है तो डिस्पैच में दें। डिस्पैच में भी मना किया जाता है तो अपने अपने लिखित बात में निचे लिख दें कि ऑफिस जाने के बाद भी अमुख अफसरों ने मना किया फिर डिस्पैच वालों ने भी मना कर दिया साथ ही रिसीविंग भी देने से इंकार कर दिया गया ,इसलिए बाध्य होकर स्पीड पोस्ट कर रहे है। स्पीड पोस्ट से भेजने के बाद इसपर आरटीआई लगा दें कि इस पर क्या कार्यवाही हुई है । दूसरी एक और आरटीआई लगाए कि पेंशन जो 2018 में आवेदन किये थे उसका रसीद का उल्लेख करे और इसके प्रक्रिया के बारे में पूछे,प्रतिदिन कार्यवाही रिपोर्ट की माँग करे । आरटीआई के लिए कोर्ट परिसर के बाहर आरटीआई 2005 के नाम से एक बेयर एक्ट उपलब्ध होती है ,उसके रोल में जा कर देख सकते है कि आरटीआई किस तरह से लिखी जाती है ,यह इंटरनेट के माध्यम से भी जानकारी मिल जाएगी
June 22, 2020, 12:46 p.m. | Tags: PADAM-ADV govt entitlements int-PAJ pension