उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आजकल काम की स्थिति बहुत ख़राब हो गई है। नवंबर के माह आसपास कई कंपनी वाले श्रमिकों की छटनी करने लगते है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वीडियो बनाने के कारण एक युवक की ट्रैन से कट कर मौत हो गई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इस पर समझदारी से ऐसे मुखिया का चुनाव करे जो गाँव का विकास करें। जो गलियों की सड़कों ,सफ़ाई व्यवस्था पर ध्यान दें,बिजली की समस्या दूर रहे ।

xigyzhvu

Transcript Unavailable.

hrkejfkd

rhekdhkdkdk

nfkdbdldo

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि दिन ब दिन रसोई गैस के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ियाबाद से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि ग़ाज़ियाबाद जिला स्थित ब्रिटानिया कंपनी में आए दिन चोरी का मामला काफी देखने को मिल रहा था जिस कारण लोग काफी परेशान थे। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता रवि ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही कंपनी मालिक तक इस बात को पहुँचाया। मालिक ने तुरंत खबर सुनते ही कंपनी के बाहर दो पुलिस को तैनात कर दिया तथा खबर का यह असर हुआ कि आज दिनांक 25-09-2021 को पुलिस की मदद से चोरों को पकड़ लिया गया है। खबर का असर होने से लोग बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।