Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हम अरुण मीणा हैं, बदायूं में रहते हैं, हम सॉ प्रतिशत दृष्टिहीन हैं। हम ये पूछना चाहते हैं कि, हम जब लोन लेने जाते हैं तो बैंक वाले बोलते हैं, आप ब्लाइंड हो, आप को लोन नहीं मिलेगा। आप कहाँ से देंगे? तो क्या कुछ ऐसा हो नहीं सकता कि, हम लोन ले के अपना कोई कार्य शुरू क्र सकें?

हम अरुण मीणा, सॉ प्रतिशत दृष्टिहीन, बदायू उत्तर प्रदेश से। क्या दृष्टिहीन व्यक्ति को प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेना संभव है? अगर संभव है तो कैसे संभव है? क्यूंकि बैंक बहुत परेशां कर देती है कि, आप को लोन नहीं दिया जा सकता। कृपया इस बारे में कुछ बताएं?

उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं से अरुण मीणा श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि , यदि कुछ हासिल करना हो तो एक जुट होना होगा क्यूंकि एक व्यक्ति अकेले कुछ हासिल नहीं कर सकता है लेकिन एक व्यक्ति शुरुआत कर सकता है.

उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से सुरेंदर पाल श्रमिक वाणी के माध्यम से देश प्रेम पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रहें हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा से खेम सिंह साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं हैं की, इनके ग्राम जामु में गल्ला बांटा जा रहा है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनका अंगूठा नहीं लग रहा है तो ऐसी िस्थितय में कोटेदार परिवार के अन्य सदस्यों को अंगूठा लगाने का सलाह देता है लेकिन उनका भी अंगूठा नहीं लगता है और कोटेदार उनका गल्ला हड़प कर लेता है.

हम अरुण मीना बदायूं से हंड्रेड परसेंट ब्लाइंड ई श्रम कार्ड जो बनाये जा रहें हैं इसमें लोग कोई पचास रुपए ले रहा है कोई साठ रुपए ले रहा है तो ये निशुल्क बनते हैं या इसमें कितना पेमेंट जाता हैं?

नमस्कार साझा मंच मोबाइल वाणी हम अरुण मीणा बदायूँ से 100 परसेंट ब्लाइंड हम ये जानकारी चाहते हैं, जैसा की हम राशन लेने गए थे राशन हमें मिलना था पचीस किलो लेकिन उन्होंने हमे चौबीस किलो राशन दिया। एक किलो राशन कम दे रहे थे ,हमने उनसे पूछना चाहा तो उन्होंने कह दिया कि एक किलो कम राशन आता है,जबकि राशन तो पचीस किलो आना चाहिए। अगर हम इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं, उनके खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं, तो कैसे शिकायत करें और किस प्रकार से शिकायत करें। ये हमें जानकारी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य, बदायूं से अरुण मीणा मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहें हैं, एक देश एक राशन कार्ड का तो प्रावधान आप ने बताया लेकिन अगर इसका लाभ नहीं मिले तो क्या किया जाए? इस पर रौशनी डालें।