मैं विनोद यादव, गया जिला, बिहार का रहने वाला हूँ! मैं लुधियाना में ही फँसा हूँ.....राजीव गाँधी कॉलोनी, फोकस प्लांट! ठीक है! हम लोग 06 लोग फँसे हुए हैं! हम साझा मंच से ये अनुरोध कर रहा हूँ कि मुझे खाने-पीने का राशन दें क्यूँकि हम लोग भूखे परेशान हैं! मैं 4-5 दिनों से आपको फ़ोन लगा रहा हूँ पर साझा मंच जी, आपका जवाब नहीं आ रहा है! हम लोगों को खाने-पीने का इंतज़ाम करें! धन्यवाद!
मैं, लुधियाना, फोकस फार्म, राजीव गाँधी कॉलोनी से से बोल रहा हूँ! हम लोग तीन लोग फँसे हुए है! हम लोग बिहार के रहने वाले हैं! विनोद यादव नाम है मेरा! साझा मंच हमको कुछ राहत दे...हम बहुत कष्ट में हूँ...धन्यवाद!
Transcript Unavailable.
मेरा नाम मानञ्जय कुमार साह है! हम लोग पंजाब के खडर मार्केट से बोल रहे हैं, जिसका जिला मोहाली है, और हम लोग दशमेश नगर में रहते हैं!
खोडर, जिला - मोहाली, पंजाब से बोल रहे हैं!
हम लोग पंजाब, खरड़, बस स्टैंड से बोल रहे हैं....गली नंबर एक, नैना फ्लौर कॉलोनी। मेरा मोबाइल नुम्बेर 9890874166 से पाँच दिनों से फ़ोन कर रहा हूँ.....यहाँ 50 बन्दे फँसे हुए हैं.....इन लोगों को राशन पहुँचवाईये !
हम बिहार से आ कर लुधियाना, पंजाब में फँसे हुए है! लुधियाना पंजाब में पड़ता है....राजीव गाँधी कॉलोनी, फोकस प्लाण्ट! मेरा नाम विनोद यादव है....हम लोग दो बन्दे फँसे हुए है और मुझे कोई सुविधा सरकार से नहीं मिल रही है! हम लोग ऐसे ही दबाव में हैं....न कम्पनी का कुछ ये है.....कम्पनी भी पैसा नहीं दे रहा है.... इसलिए हम लोग लाचार हो कर फँसे हुए हैं....इसलिए साझा मंच से अनुरोध करते हैं कि मुझे इसका कुछ उपाय बताएँ! धन्यवाद!
Transcript Unavailable.
हम लोग पंजाब राज्य से बोल रहे हैं....एक शहर है खैरर! बस स्टैंड के पास हम लोग रहते हैं.....यहाँ का पता है 'गली नम्बर 01, नैना फ़्लोर, बस स्टैंड के पास...भगत घाट के नाम से ये कॉलोनी जानी जाती है. यहाँ लॉकडाउन में हम लोग फँसे हुए है.....इन सब मज़दूरों का कहना है कि हम लोगों को घर पहुँचाया जाए...यहाँ खाने-पीने की बहुत दिक्कत है...यहाँ के बन्दे राशन-पानी की व्यवस्था मांग रहे हैं....और कुछ नहीं कहना चाहता हूँ, यही कहना चाहता हूँ कि इन लोगों के खाने-पीने का इंतज़ाम किया जाए....मेरा मोबाइल नम्बर नोट करो जी - 9890 8741 66 (डबल छे)...एक बार और नम्बर नोट कर लो जी! 9890 8741 66 (डबल छे)...यही मेरा नम्बर है....यही मैं आप लोगों से रिक्वेस्ट करूँगा की राशन-पानी देने की....
Transcript Unavailable.