Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार मैं अश्व कुमार , हरियाणा अम्बाला गाँव कोका ,नारायणगढ़ से 100 परसेंट ब्लाइंड ,तो मैं ये जानना चाहता हूँ कि हम कोई काम शुरू करना चाहते है ,हम ब्लाइंड आदमी है ,तो हमे कुछ सामान बेचने के लिए यानि हमे किसी तरीके से लोन मिलता हो , उसके बारे में हमे जानकारी दी जाए ,या कोई ऑफलाइन इसमें काम होता हो ,तो जानकारी दी जाए ,हरियाणा राज्य में कोई ऐसी स्कीम हो जिनके द्वारा लोन मिलता हो ,हमारे पास अपनी कोई दूकान नहीं है ,हमारे पास कुछ ऐसी परिस्थितियाँ नहीं है ,हम घूम फिर कर सामान बेचने वालों में से है तो ऐसे के लिए हमे कैसे लोन प्रोवाइड हो सकता है ,इसके बारे में हमे जानकारी बताए ,हमे आठ दस हज़ार के माली मदद चाहिए

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बहादुरगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन लगेंगे।

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से कश्यप साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बहादुरगढ़ में कई सडकों पे जल जमाव से लोग परेशान हो रहें हैं साथ ही बिमारी फैलने का भी खतरा है.

हरियाणा राज्य के अंबाला ज़िला से सुन्दर लाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो रेल में चना ,संतरा बेचने का काम करते थे। लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया। अब डेढ़ सालों से बेरोज़गार है। सरकार ने एक बार भी सुधि नहीं ली

अनीता कश्यप साझामंच के माध्यम से बोल रहीं हैं की बारिश के कारण खड़ी फसल बर्बाद हो रही है.