दिल्ली राज्य के फरीदाबाद के संतोषनगर से श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनका और इनके बेटे का इलाज अच्छे से नही होता है। ईलाज के लिए जाती हैं तो लम्बा नंबर लगाना पड़ता है। इससे बहुत तकलीफ होती है एक बार तबियत ख़राब में इंतज़ार के दौरान इन्हें चक्कर आ गया और ये गिर गई। बेटा का भी ईलाज अच्छे से नहीं हुआ और मज़बूरी में एम्स ले जाना पड़ा। वहीं उनका ईलाज चलता है। श्रोता मजदूरी कर के गुज़र - बसर करती हैं।