दिल्ली राज्य के आईएमटी मानेसर शंकर पाल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद रफ़ी जी से बातचीत किया। रफ़ी जी ने बताया कि वे जगह जगह जा कर मजदूरों के काम की स्थिति को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनियों को जितने मजदूर की आवश्यकता है उतने मजदूर अभी उपललब्ध नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया की क्षेत्र में काजदूरों के रहने वाले कमरे ज्यादातर खाली मिले जिससे की पता चलता है कि मजदूर अभी तक गाँव से लौटे नहीं है।