दिल्ली एनसीआर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि सरकार द्वारा बनाये गए कानून की जानकारी बहुत सारे मजदूरों तक नहीं पहुँच पाती है। साथ ही कह रहे है कि श्रम मासौदा 2021 के आने से मजदूरों का शोषण तय है उन्हें अपना हक़ नहीं मिल पाएगा। बता रहे है कि यदि काम के दौरान श्रमिकों से कोई मशीन टूट जाती है तो उसकी भरपाई श्रमिकों को ही करनी पड़ेगी। कह रहे है कि कंपनी के नुकसान में यदि श्रमिक को भरपाई करनी पड़ेगी तो कंपनी के मुनाफे में भी श्रमिकों का पूरा हक़ बनता है कि उन्हें कुछ पैसे बढ़ा कर दिया जाए।