झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि इन्हें इ श्रम कार्ड की जानकारी नहीं थी लेकिन साझा मंच के कार्यक्रम के माध्यम से इन्हें ई श्रम कार्ड की जानकारी मिली, इसके बाद इन्होने अपने बेटे को बताया तो उसने मोबाइल से ई श्रमकार्ड का आवेदन जमा किया। इस कार्ड को बनवाने के लिए आधार, पैन और मोबाइल नंबर की ज़रूरत पड़ी। इसके बाद साइबर कैफ़े से ई श्रम कार्ड का इन्होने प्रिंट निकलवाया। इसमें बारह अंकों का यूएएन नंबर होता है। ई श्रम कार्ड को बनवा कर शंकर पाल बहुत खुश हैं