तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि सिडको के एक कंपनी में श्रमिकों को टीका दिया जा रहा था। टीका का उनसे 800 रूपए की माँग की जा रही थी। लेकिन श्रमिकों ने हंगामा शुरू कर दिया जिस कारण बातचीत कर उनसे 400 रूपए ली गई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...