पंजाब राज्य के लुधियाना से इरफ़ान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जब कंपनी को मज़दूरों की जरूरत पड़ती है तो वो उन्हें बेहला फुसला कर कंपनी में काम के लिए बुलवाती है। अगर श्रमिक ज़्यादा हो जाए तो कम्पनियाँ बिना नोटिस अपने अनुसार श्रमिकों की छटनी भी कर देती है। कंपनी अपने श्रमिकों को मनमाने तरीक़े से वेतन देती है