दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से हस्मत अली ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जुल्फिकार अली से सरकार द्वारा लॉक डाउन बढ़ाये जाने के विषय पर खास बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण काम की कमी हो रही है ,माकन मालिक किराया मांगते हैं ,बिजली बिल में 8 यूनिट की दर से पैसे मांगते हैं ,राशन कार्ड में पिछले चार साल से बच्चों के नाम जोड़ना छह रहे लेकिन वो हो नाह पा रहा है,जॉब कार्ड नहीं बना है। सरकार द्वारा कोई भी लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंच रहा है।