जैसा कि हम सभी सुन रहे हैं कि साझा मंच पर हमारे श्रमिक साथी लगातार बता रहे हैं कि कम्पनियाँ बिना सूचना दिए श्रमिकों को निकाल दे रही हैं और उनका बकाया वेतन भी नहीं दे रही हैं। साथियों, कोरोना-संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के बाद उत्पन्न परिस्थितियों में बिना सूचना दिए श्रमिकों को अचानक काम से निकाल देना इस समय एक ज्वलंत मुद्दा है। अगर इसी तरह लगातार होता रहे तो हमारे श्रमिक साथी किस तरह अपना गुज़ारा करेंगे! श्रमिकों का कहना है कि कम्पनियाँ धोखे से उन्हें निकाल रही हैं। आइए सुनते हैं पूरी बात.. लगातार हो रही छँटनी से हमारे श्रमिक साथी कितने परेशान हैं? अगर आप भी कम्पनियों द्वारा की जा रही इस छँटनी की प्रक्रिया से प्रभावित हैं और इसके समाधान के लिए कोई कदम उठाया है या उठाने के लिए सोच रहे हैं, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर