बिहार से हमारे एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें एक शरीक ने बताया कि सात दिन का फैक्ट्री से ब्रेक मिलने के बाद जब वो दोबारा काम पर लौटे तो उन्हें फैक्ट्री से निकाल दिया और काम में श्रमिकों की जरूरत नहीं होने की बात कह कर एक महीनें के बाद फैक्ट्री पर वापस लौटने को कहा गया। ऐसे में शरीक के निकट संकट उत्पन्न हो गई है