हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राज अनूप से हुई। राज अनूप ने बताया कि वो छह महीनें से बिहार में है। गृह राज्य में रोज़गार पाना मुश्किल हो गया है ,स्थिति बहुत बिगड़ी हुई है। उनके पास पैसे नहीं है और न ही रेल सेवा शुरू हुई है कि वो वापस शहर आकर काम कर सके। कंपनी वाले भी उन्हें वापस लाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किये। श्रम क़ानूनों में जो बदलाव हो रहा है ,जिसमें काम के घंटे तो बढ़ाए जा रहे है परन्तु वेतन आठ घंटे के हिसाब से ही दिया जाएगा ,इस पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि यह श्रमिकों से साथ बहुत गलत हो रहा है। पहले से ही श्रमिकों को पर्याप्त वेतन नहीं मिलता था अब अगर काम के घंटे बढ़ा कर उतने ही वेतन दिया जाएगा तो यह श्रमिकों के साथ शोषण होगा। वो अपने परिवार का भरण पोषण करने में असफ़ल हो जाएँगे