दिल्ली फरीदाबाद से सतीश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे अठाइस दिनों के बाद जब काम पर गए तो कंपनी मालिक ने उन्हें बकाया राशि देने से इंकार कर दिया और इसके अतिरिक्त कुछ पैसे चुकाने की बात कर रहे हैं। इस कारण वे बहुत परेशान है।
दिल्ली फरीदाबाद से सतीश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे अठाइस दिनों के बाद जब काम पर गए तो कंपनी मालिक ने उन्हें बकाया राशि देने से इंकार कर दिया और इसके अतिरिक्त कुछ पैसे चुकाने की बात कर रहे हैं। इस कारण वे बहुत परेशान है।
Comments
यदि आपने कंपनी को छुट्टी जाने से पहले छुट्टी के लिए आवेदन पत्र नहीं दिया है तो कंपनी का हक बन जाता है कि वह आपको काम से निकाल दें। रही सैलरी की बात तो हम जाना चाहते हैं कि आपके और कंपनी के बीच में किस प्रकार का संबंध था जैसे कि क्या आप कॉन्ट्रैक्ट में काम करते थे या शिफ्ट में काम करते थे, लेकिन फिर भी 28 दिन की छुट्टी बहुत लंबी है हम सुझाव देते हैं कि आप अपने यूनियन की मदद से अपनी कंपनी में बात करें।
June 4, 2020, 5:55 p.m. | Tags: int-PAJ