राजधानी दिल्ली से हमारे संवाददाता रफ़ी ने राम उजागर जी के साथ बातचीत की। इस बातचीत में राम उजागर ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि वे एक निजी फैक्ट्री में 2015 से कार्यरत थे, जिनका काम करने के दौरान हॉंथ के चार उगंली काट गई थी। इस सबनध में उन्होंने थाना में शिकयत किया तो पुलिस वालों ने फैक्ट्री के मालिक से घुस ले लिए और उनका केस को दबा दिया। उन्होंने कंपनी के मैनेजर से भी इस समस्या को बताया परन्तु मैनेजर ने भी कहा कि कंपनी ऊँगली काट जाने पर कोई सहयता नहीं देती है। साथ ही उन्होंने बताया की उनका ईसाई कार्ड को भी बंद कर दिया गया है। उन्हें अब अपने खर्च पर अपना ईलाज करवाना पड़ रहा है।