दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद से हमारे बिनोद ने राजू जी के साथ बातचीत की। राजू जी ने बताया कि वे फरीदाबाद स्थित लोवाले कम्पनी में पांच माह से कार्यरत है। इस कम्पनी में मुख्य समस्या यह है कि जब कम्पनी के पास काम रहती है तो मजदूरों से कराते हैं और ठेकेदार के द्वारा वेतन के रूप में केवल 6600 रूपए दिए जाते हैं जिसमे पीएफ और ईएसआई भी शामिल रहता है। जबकि कम्पनी हर मजदुर के नाम पर 8500 रूपए वेतन देने की बात करती है लेकिन ठेकेदार केवल 6600 रूपए ही हाँथ में देती है जिससे पुरे परिवार वालों का पालन पोषण कारन मुश्किल हो जाता है।