दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद से हमारे संवाददाता रफ़ी ने सांझा मंच के माध्यम से श्याम सुन्दर जी के साथ बातचीत की। जिसमे श्याम सुन्दर जी ने बताया कि वे फरीदाबाद में 4 वर्षो से रह रहे है। और सिलाई के काम करते है लेकिन श्याम सुन्दर जी बताते है की जिस कम्पनी में वे काम करते है, वहाँ 6 महीने काम में रखते है, और 6 महीने नहीं।साथ ही वह यह भी बताते है कि एक रॉयल लंदन कम्पनी में काम कर रहे थे। लेकिन उन्हें बड़ी बड़ी मशीन दी जाने लगी जिसमे हाथ कटने का खतरा बना रहता था । यह जान कर श्याम सुन्दर जी ने काम छोरे दिया। श्याम सुन्दर जी बताते है कि कंपनी में जब काम आता है तो 2 महीनो के लिए काम में रख लिया जाता है, फिर हटा दिया जाता है।और सरकार को जो रिकॉर्ड दिखाना है उनके लिए 100 लोग है जिनको पी एफ, एस आई दिया जाता है बाकि का कोई रिकॉर्ड नहीं दिखाते है।