Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा परखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नवाडीह के j.m रंगीला जी के द्वारा मिली सूचना के अनुसार जानना चाहते है की किस कारण गरीबो के नाम वृद्धा पेन्सनधारी कार्ड से हटा दिया गया है. जबकि सरकार के तरफ से ऐसी कोई सक्त निर्देष हुवा है.अत:नवाडीह पर्खंड विकास पदाधिकारी से आग्रह है की उन गरीबो के नाम जांच कर अभिलम पेन्सन भुगतान किया जाए

Transcript Unavailable.

धनबाद के चंद्रपुरा से कैलाश गिरी ने झारखण्ड ग्राम वाणी को बताया कि तेलों जोरिया में बारिश होने के कारण लोगो को जाने में परेशानी होती है. तेलों रेलवे स्टेशन से लगभग 5 गावों से लोग जाते है. लोगो को बारिश में 2 km के जगह 5 km की यात्रा करनी पढ़ती है. इश कारण लोगो की परेशानी होती है. ग्रामीणों ने राज्यपाल से मांग की है कि जल्द ही जोरिया में पूल बना दी जाये. जिससे लोगो की परेशानी कम हो.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चंदपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते है की चंदपुरा प्रखंड में PDS के दुकानो में bpl परिवारो दवारा अनाज की वितरण की गई।जिसकी देख-रेख के लिए रोजगार सेवक को लगाया गया था।pds के दुकानो में दर्जनो लाभुको की करतार देखी गई और जिन लाभुको को अनाज नहीं मिल सका हो उन्हें भी दिया जाएगा।

Transcript Unavailable.

बोकारो: अजय कुमार महतो ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो: अजय कुमार महतो ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पप्लो में अधिकतर लोगो को पेट दर्द, सिर दर्द, पेचिस की बीमारी होती है।वे कहते हैं इन बीमारिओं के इलाच के लिए यह पर कोई साधन नही है। इसके लिए बोकारो जाना पड़ता है सायद ही कभी कोई व्यक्ति चन्द्रपुरा में इलाच करा पता है।

सुलोचना देवी जो बोकारो चन्दरपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर उनके द्वारा प्रस्तुत एक लोकगीत