जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया किशिक्षा में सुधार लेन के लिये स्कुलो में मध्याम भोजन को हटा कर उन्हें पैसे दी जाए क्योकि अधिकांश बच्चे पढाई में कम और मध्याम भोजन पर ज्यादा ध्यान रहता है सरकार कि सोच थी शिक्षा में और मानशिक और शारीरिक दोनों में विकाश हो जिससे बच्चे को पढाई में रूचि हो और पढाई ठीक से करे क्योकि बहुत से गरीब बच्चे भुक से स्कुल आते थे जिनके कारणउन्हें पढाई में वादित होती थी सरकार ने बहुत अच्छी सोच बना कर शिक्षा पदती में सुधार लेन कि कोशिस कि थी लेकिन ऐसा कुछदेखने को नहीं मिल रहा है झारखण्ड में वेवसाईंक शिक्षा भी आवश्यक है क्योकि सभी लोगों को शिक्षा पर आधारित रहना और उसे सरकार से रोजगार मिलना संभव नहीं है अत:सरकार को इन सभी समस्या पर ध्यान देनी चाहिए.

बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाश्चान्द्र्गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि नवाडीह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के द्वारा ग्राम स्वास्थ समिति का पुनर्गठन किया गया है.जिसमे कई पंचायतो का गठन शुरु किया गया है उक्त जानकारी बोकारो राज्य सहिया प्रशिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने बताया कि अधिसूचना जारी कर 1 साल पहले झारखण्ड सरकार ने गठन का आदेश दिया गया था पर कुछ कारणों से यह कार्य नहीं हो पाया था ,जिला स्वास्थ विभाग द्वारा स्वीकृति नहीं मिलने के कारन गठन में देरी हुई, अभी सभी प्रखंडो में गठन किया जा रहा है तथा सभी सहिया और सहिया प्रशिक्षक कि देखरेख में जल्द से जल्द सभी पंचायतो में ग्राम स्वास्थ समिति का गठन कर जिला को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

सुलोचना जी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत पेश किया गया .

सुलोचना जी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत पेश किया गया .

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल से मिली संदेश में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे बताते है कि स्थानीय पंचायत मुखिया से यह जानकारी ले कि सरकार द्वारा मिली राशि जो नया चापाकल लगवाने तथा मरम्मत के लिये दिया गया था उन राशि का उपयोग किस कार्य में लगाया गया है.तथा अन्य राशि जो प्रतेक मुखिया के फंड में दी गई है जिसमे जन्सहियाओ,मुखिया के समुख खाते में है उसकी जानकारी ले कर कार्य कराए और आपदा प्रबंधक से ना मिलकरphd विभाग में इस बात कि सूचना दे और asr के माध्यम से नया चापाकल लगवाने कि मांग करे.

बोकारो के चंद्रपुर से कैलेश गिरी ने झारखण्ड ग्राम्वानी को बताया कि गरुतोली में समाजसेवी से बात कि उसने बताया कि इस पंचायत में ८० साल के आदमी को पेंशन नहीं मिला है. इसके अलवा इस पंचायत को न रोड है और न ही पेयजल कि सविधा है. पंचायत के लोगों ने बताया कि इस पंचायत में विकाश करने कि जरुरुत है लकिन पंचायत चोनाव के बाद भी विकाश नहीं हो पाया है.

कैलाश गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बाते की पंचायत पोप्लो के अंतर्गत जेनोरी मध्य विद्यालय नह्दीन पाडे बांध थी जो की मिटटी से भर गए हैं और जिसमे पानी नहीं रहता हैं जिस कारन लोगो को समस्या का सामना करना पढ़ रह है. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ऐसे जगहो पर मिटटी का कटाव कर तलब का निर्माण किया जये.

बोकारो: कैलाश गिरि चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि किसानो को ब्लॉक से बीज नही मिला है जिससे किसान खेतोँ बीज बोवाई करने से वंचित हैं.चन्द्रपुरा चीफ अनिल कुमार बताया था कि ७ जून से बिज वितरण किया जायेगा लेकिन आज २२ जून हो गया और अभी तक बीज वितरण नही हुआ है. एक कृषक मित्र ने बताया कि कृषक मित्रो द्वारा पहल की जा रही है लेकिन बिज मुहैया नही हो पा रहा है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.