कैलाशचंद्र गिरी बोकारो चंदरपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सभी झारखण्ड मोबाइल वाणी के लोगों को बधाई देते है और कहते है कि इस तरह का शिक्षा पर कैम्पेन बीच- बीच में चलते रहन चाहिए इससे वास्तविक स्थिती का पता चलता है तथा सभी लोगों को जिन्होंने अपना विचार इस कैम्पेन के तहत दिया और सभी श्रोता बंधू को भी धन्यवाद,बधाई दी.

बोकारो चन्द्रपुरा से अजय कुमार महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर डाईरिया के होने पर सर्कार के द्वारा उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली हैं और इस बीमारी के होने पर वे दवाओ का प्रयोग करते हैं साथ ही झोला छाप डाक्टरो की सलाह लेते हैं.

बोकारो: बोधि राम महतो ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान वर्ष १९९९ से चलाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगो को दूषित जल ग्रहण नही किया जाना चाहिए।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के चिरोंदी गावं से केदार नाथ यात्रा में गए अधिकांश लोग वापश आ गए लेकिन तीन यात्री अनंत गिरी शिकू गिरी तथा किशोरी देवी शामिल है जिनके परिवार वालेउन्हें ढूंढ कर वापस आ गए पर उनकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आग्रह है कि सरकार इन कि कोई जानकारी दे और उनकी परिजनों तक पहुचाने में मददगार हो.

बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पि.टी.पि. एस. में पैनल फटने से दो अभियंताओं समेत सात मजदुर घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए डी वि सी थर्मल अस्पताल में लाया गया और बेहतर इलाज के लिए बि. एच. जि. रेफर कर दिय.

धनबाद: डोमनपुर, बाघमारा धनबाद से गंगाधर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी गीत प्रस्तुत किया है.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत सुनाया है

बोकारो: पूजा कुमारी ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी एक गीत प्रस्तुत किया है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.