संदीप कुमार महतो बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि इनके गाँव तारनारी में पानी कि असुविधा है लोगों का कुआं सुख गया है लोगों को पानी के बिना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अत: सरकार से अनुरोध करते है कि पानी टंकी बनवाया जाये, और इस समस्या का हल निकला जाये.

कैलाशचंद्र गिरी बोकारो चन्द्रपुरा सर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी दे रहे जकी बोकारो में भी सेविकाओ द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का सही से संचालन नहीं किया जा रहा है, बच्चो कि उपस्तिथि कमहो गयी है उन्हें पोषाहार सही से नहीं दिया जाता है.तेलों पंचायत में जो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है उन केन्द्रों कि सेविकाए एक बोकारो में रहती है और एक दुग्धा में रहती है अत:इनका कहना है इस स्थिती में कि प्रकार केन्द्रों का संचालन किया जा सकता है सरकार के द्वारा नियुक्त सुपरवाईजर और सिडिपो भी सही से केन्द्रों का निरिक्षण नहीं करते. हरेक आंगनबाड़ी केंद्र के लिये एक माता समिति का गठन किय गया है और पंचायत समिति को भी आंगनबाड़ी केन्द्रों कि देख-रेख का जिम्मा दिया गया है पर कोई खास फायदा नहीं दिखता,सभी अपने अपने लाभ कमाने में लगे हुए है और कार्यवाही कि मांग करने पर कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है.अत:सरके से अनुरोध करते है कि जिस कलायांकारी योजनाओ के लिये करोडो रुपये खर्च किया जा रहा है उसके लिये उचित कार्यवाही कि जाये.

कैलाश्गिरिचंद्र बोकारो चांदपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कीबोकारो एसडीएस कार्यालय के समक्ष अनुबंधित डाक्टरों और सहिया,vtt, वीएलडब्लू का कल से धरना और तालाबंदी कार्यक्रम किया गया .और इस को लेकर कल राजभवन का घेराव किया जायेगा.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर कैश सब्सिडी के तहत एक जुलाई से लागु होना था लेकिन आधार कार्ड के आभाव में यह सब नही हो पा रहा है। इस योजना के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए सीधे उनके खाते में नकद हस्तांतरण किया है लेकिन अभी हो नहीं सका है .

बोकारो:कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मनरेगा योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है.वे कहते हैं कि बरसात शुरू गई है और अभी तक मनरेगा के तहत कुआं का कार्य पूरा नही हुआ है.न ही समय से भूगतान हुआ है और कार्य पूरा हुआ है.

बोकारो: सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर लोक गीत प्रस्तुत किया है,

कैलाश गिरी बोकारो चंद्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उन्होने सुचना अधिकार अधिनियम २००५ के तहत सुचना के लिए पंचायत सचिव तारानारी को आवेदन दिया था परन्तु लगभग २ माह बीत जाने के बाद भी सुचना उपलब्ध नहीं करवाई गए तत्पश्चात उन्होंने प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के पास अपील किया हैं

कैलाशगिरिचंद्र बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि सभी ग्रामो में और रजसो में ग्राम स्वस्थ समिति का गठन कर करीब 35000 सहियाओ कि नियुक्ति कि गयी.कही 3 तो कही 4 या 5 सहियाओ कि नियुक्ति कि गयी सरकार के तरफ से इसके लिये कोई मापदंड नहीं है केवल गांव कि बहु होना अनिवार्य है नवाडीह में 89 ग्राम है 192 सहिया कार्यरत है. हरेक ग्राम में एक ग्राम स्वस्थ समिति का गठन किया जाना है पर ऐसा नहीं है इसमें अनियमितता है अत: सरकार को इसके लिये सही मापदंड बनाना चाहिए और सभी ग्रामो में ग्राम स्वास्थ समिति का जल्द से जल्द गठन, पुनर्गठन किया जना चाहिए.

बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मध्य विद्यालय में खाना बनाने वाले रसोइयो को पिछले ६ माह से वेतन नहीं मिल रहा हैं जिससे उनके सामने कई समस्या उत्त्पन्न हो गए हैं. चन्द्रपुरा के सभी प्रखंडो में यही हाल हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियो से अपील करते हैं की इस सम्बन्ध में करवाई की जये.

कैलाशचंद्रगिरी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह जानकारी दे रहे की मौसम का मिजाज कुछ अच्छा हो गया है जिसके कारन लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे है और किस्सनो में लहर की खुशी दौड़ गयी है अभी मक्का की बोओई शरू की जाती है, तथा किसान भी अपनी खेती- बरी के कार्यो में लग गए है अत: सभी तरफ हरयाली है हरयाली छा गयी है.