जिला बोकारो के चंदपूरा प्रखंड से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत की.

जिला बोकारो के चंदपूरा प्रखंड से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत की.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

श्री अजय कुमार महतो ग्राम झिनोई,नवाडीह,चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके ग्राम में वर्षा जल सरक्षण के उपाय तो किये गए थे परन्तु वो कारगार नहीं हो पाए है चेक डेम जो बनाये गए थे टूट गए है जिससे जल संग्रह नहीं हो पा रहा है और खेती करने में बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बालूमाथ से खुशबू कुमारी द्वारा मिली संदेश जिसमे नशा से मुक्ति पाने के लिए महिलाओ ने आगे आ कर जुलुश में इसका प्रयोग कर रही है.तथा सभी महिलाओ से अनुरोध है की जबतक नारी शक्ति में जागृति नहीं आएगी। तबतक नशा मुक्त समाज से नहीं हटा सकेंगे। क्योकि इसमें नारी की अहम भूमिका मानी जाएगी। क्योकि नारी जब-जब जागृत हुई है और उनका आन्दोलन चला है उनमे उन्हें सफलता मिली है इसमें उन्हें धोर्य और सयम कि जरुरत है क्योकि नशा कितने घरो को बर्बाद कार चुका है वे ग्राम वाणी के माध्यमक से झारखण्ड वासियों से आह्वान करते है कि इस तरह का अभियान वे चलाये और लोगों को जागरूक बनाये ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके

श्री कैलाश गिरी, चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके नवाडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर से लोगों का विश्वाश उठ चुका है वह एक ऐ.एन.एम्.एवं एक डॉक्टर तो है परन्तु दवा कि कोई भी व्यवस्था नहीं है केवल नाममात्र कि कुछ दवाएं ही उपलब्ध है न तो विटामिन और ना ही आयरन गोली उपलब्ध है, प्रसव गृह में भी किसी भी तरह कि कोई सुविधा नहीं है बिजली कि व्यवस्था नहीं है चारनारी,पोप्लो,सारंगा,नर्रा पंचायतो से नवाडीह स्वास्थ केंद्र 13 कि.मी. दूर है परन्तु वह जाने के बाद भी इलाज़ कि कोई सुविधा नहीं मिल पाती है जिससे लोगों में रोष है

जिला बोकारो के चन्द्पुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि एक महीने पहले सुचना अधिकार अधिनियम 2000 के तहत नवाडीह प्रखंड विकाश पदाधिकारी से mnrega सम्बंधित जानकारी मांगी थी जिसमें सरकार द्वारा 2012से कितना पैसा मिला है mnrega योजना में कार्य करने के लिए. उसमे से कितना पैसा कार्यो में खर्च किया गया है. और कितना रखा गया है इसकी कोई जानकारी अबतक नहीं मिली है. अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है. इसकी जानकारी कैसे प्राप्त हो सकती है.

श्री कैलाश जी बोकारो से ग्राम वाणी पर पानी कि समस्या पे चर्चा करते हुए कहते है कि आज जो पानी का लेवल निचे जा रहा है उसे ऊंचा करने के लिये जगह जगह मनरेगा द्वारा तालाब, चेक डेम का निर्माण कराया जा रहा है जो पानी के लेवल को ऊंचा कर रहा है एवं लोगों को पानी उपलब्ध करा रहा है परन्तु विभागीय लापरवाही के कारन योजनाये कारगार नहीं हो पा रही है और कार्य में गुणवत्ता नहीं आ पा रही है इसके लिये हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी एवं सबों कि भागीदारी सुनिशित करनी होगी

सुलोचना देवी के द्वारा बोकारो चन्दनपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोकगीत प्रस्तुत किया गया.