Transcript Unavailable.

धनबाद के चांदपुरा के कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उनके ब्लाक एरिया में मात्र 5-6 लोगो को ही केसीसी कार्ड का वितरण हो पाया है. इस कारन किशन परेसान है.जब इस बात पर प्रखंड परमुख अनिल महतो से बात की गयी तो बताया गया कि 6 जून के बाद केसीसी कार्ड बनाया जायेगा. लेकिन 6 जून के बाद भी कार्ड को नहीं बनाये जा रहे है. इससे लोगों कि परेशानी हो रही है. मुझे लगता है कि जिला के अधिकारी और बैंक की ऑफिसर इस मामले में धयान नहीं देते. सरकार से गुजारिश है कि इस मामले में सरकार तुरंत कारवाई करे.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखण्ड से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत कि.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखण्ड से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत कि.

चंद्रपुर बोकारो से कैलेशचंद्रगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी दे रहे है की मनरेगा कर्मियों की राज्यस्तरीय सांकेतिक हड़ताल समाप्त हो गयी, और वे अपने काम पर लौट आये है.

बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाश जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कैलाश जी ने जब्बार अंसारी जी का समाचार सुना जिसमे वे बता रहे थे की ग्राम स्वास्थय समिति का गठन २००५ के बाद नहीं हो पाया हैं, इस सम्बन्ध में कैलाश जी कहते हैं की यह सत्य हैं की ग्राम स्वास्थ्य समिति का गठन २००५ के बाद नहीं हुए हैं परन्तु इस सम्बन्ध में चर्चा चल रही हैं.कैलाश जी कहते हैं की इन सभी कार्यो के लिए समय का निर्धारण होना चाहिए ताकि समय से कार्य को और उन्हें सही दिशा प्राप्त हो सके साथ ही उन्होंने कहा ही समिति को सरकार से १०००० रूपए ग्राम की साफ-सफाई के लिए मिलते हैं जिसकी खानापूर्ति कर बंदरबाट कर ली जाती हैं और रजिस्टर में केवल खाना पूर्ति कर ली जाती हैं.

जिला बोकारो के चंदपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की बिजली की समस्या आए दिन बढती जा रही है यह 11,000 वोल्ट की तार है वो पूरा जर्जर हो चूका है।ग्रामिनो दवारा बिजली विभाग तथा सरकार से तार को बदलवाने की मांग की गई लेकिन किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही है जिसके कारण तार एव पोल हमेसा गिर जाता है जिससे बिजली हमेसा बाधित रहती है।जिससे आम ग्रामिनो को परेशानी होती है अत: बिजली विभाग एव सरकार इस समस्या पर ध्यान दे .

ग्राम पपलो,कमलडीह ,बोकारो,चन्द्रपुरा से राजेन्द्र महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी देते हुए ये दुविधा सब स्टेशन से तेलों गांव तक 11 हजार का तार में खराबी आ जाने से 5-10 गांव के लोग परेशान है क्यूंकि बहुत सारे रोजगार लाइट से सम्बंधित है अत:वे बेरमो सबस्टेशन के एसडीओ से अपील करते है की उनके एरिया में बिजली जल्द से जल्द बहाल की जाये.

Transcript Unavailable.

बोकारो:कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डीसी कार्यालय में मनरेगा कर्मी पिछले 6 जून से अनिश्चितकालीन धरना में बैठे हैं झारखण्ड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की ओर से यह हड़ताल मनरेगा में चल रहे व्याप्त गड़बड़ियाँ के विरोध और मनरेगा कर्मियों के वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर किया जा रहा है.इस अवसर पर अजय झा, मनोज कुमार पाल,दीपक कुमार महतो समेत सभी प्रखंडों के मनरेगा कर्मी धरना में बैठे हैं.