बोकारो चंद्रपुरा से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रश्न पर जानकारी देते हुए बताते हैं की सरकारी अस्पतालों से लोगो का विश्वास उठ चुका हैं जिस कारन लोग सरकारी अस्पताल जाना पसंद नहीं करते हैं, कारन हैं की सरकार के द्वारा सरकारी अस्पतालों को सुविधा तो दी जाती हैं परन्तु वह लोगो तक नहीं पहुचती हैं और कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजो पर ध्यान नहीं दिया जाता हैं जिस कारन लोग सरकारी अस्पताल जाना पसंद नहीं करते हैं.गरीब परिवार अपनी मज़बूरी के कारन सरकारी अस्पतालों में जाते हैं.

बोकारो चंद्रपुरा से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की बोकारो समाहरणालय में मनरेगा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की गई हैं जिसका आज दूसरा दिन हैं. मनरेगा कर्मियों ने मांग की हैं की ८ माह से बकाया मानदेय भुगतान किया जाये और सेवा समाप्ति की उम्र ६० वर्ष किया जाये एवं मानदेय में वृद्धि की जाये इन सभी मांगो के साथ धरने की शुरुआत की गयी.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत की.

Transcript Unavailable.

बोकारो:कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर रामगढ़ से प्रसारित हो रहे खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहते हैं कि गांव-गांव में नाली बनाने का जिम्मेदारी अगर वह क्षेत्र नगर निगम आता हो तो नगर निगम का होता है और यदि वह क्षेत्र पंचायत में आता हो पंचायत के मुखिया का होता है.अत: इसके लिए नगर निगम और मुखिया से संपर्क करें.

बोकारो: चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तारानारी पंचायत में लेबर डिपार्टमेंट द्वारा कैंप लगाया गया है. कैंप में मजदूरों का हेल्थ कार्ड बनाया गया. इस कार्ड के जरिये सालाना 300000 रुपए तक स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है.इसमें वैसे मजदूर जो श्रम विभाग में नियोजन करा चुके हैं चाहें वे किसी भी तरह के मजदूर हों इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं.इसके लिए मजदूरों को महज 60 रुपये की राशि पंजीयन शुल्क के तहत चुकाना पड़ता है.और यदि कोई मजदूर 80 रुपये देकर पंजीयन कराते हैं तो सात साल के बाद उन्हें स्वास्थ्य लाभ के आलावा 1000 रुपये सालाना पेंशन भुगतान किया जायेगा.

Transcript Unavailable.

बोकारो चन्द्रपुरा से सुलोचना देवी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया.

बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पूजा कुमारी जी ने एक चुटकुला प्रस्तुत किया.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चांदपुरा प्रखंड अंतर्गत तेलों पंचायत के पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के लापरवाही के कारण पिछले 5 माहीनो से वृद्धा पेंशन,राष्ट्रीय सुरक्षा पेंशन एवमं सामाजिक विकलांग पेंशन धारियों को पेंशन का भुगतान नही हुआ है.पेंशन धारी पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगते रह जाते हैं लेकिन उन्हें भुगतान नही मिला रहा है यह किसी एक पेंशनधारी की कहानी नही बल्कि लगभग 300 पेंशनधारी इस समस्या से जूझ रहे हैं.