कैलाश गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की बोकारो जिला के उपायुक्त के आदेशानुसार सभी पंचायतो में मनरेगा योजना के किर्यान्वयन के लिए ग्राम सभा आयोजित की गयी जिसमे योजनाओ का चयन किया जायेगा जिसके लिए रोजगार सेवको को निर्देश दिया गया हैं.

बोकारो:कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से वाणी को बताया कि पुरे बोकारो जिला में हर्षौल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाई गई. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और विजेता बच्चों बच्चो को पुरस्कार भी दिया गया.

बोकारो,चंदंक्यारी से श्रवन कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर भाषण सुना रहे है किस तरह सौ वर्षो तक हमारा देश गुलाम रहा और क्रान्तिकारियो,महापुरुषो के बलिदान के बाद ही हमें यह आजादी मिली है जय हिन्द जय भारत।

पूजा कुमारी बोकारो,चंद्रपुर,तेलो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सभी देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस बधाई देती है ओर शहीदो को नमन करती है.

जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।

बोकारो चन्द्रपुरा से रामचंद्र प्रसाद सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे हैं की चन्द्रपुरा जिला मुख्यालय के अधिकारियो को अपने मुख्यालय के निवास में रहने का आदेश हैं मगर वे इस आदेश को न मानते हुए जिल्ला मुख्यालय के बहार रहते हैं जिस पर सर्कार का कोई ध्यान नहीं हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियो से अपील करते हैं की इस सम्बन्ध में करवाई की जाये।

जिला बोकारो के चन्दनपुरा प्रखंड से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की क्या अब इस दुनिया में प्यार का कोई नाम नहीं रहा. क्योकि अब लोग अपनी झूठी शान में रहते है. आज कल के माँ बाप अपनी बेटियो की शादी ऐसी जगह कर देते है.जहाँ वो नहीं रहना चाहती है.और बेटियो से कुछ भी नहीं पूछते है. की ये रिश्ता उसे पसंद है भी या नहीं।

रामचन्द्र प्रसाद सिन्हा बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की मंरेगा मजदूरो का बिगत ५ माह से मानदेय नहीं मिलने के कारन उनके सामने भुखमरी की स्थिति का सामना करना पड रहा हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियो से अपील करते हैं की मंनरेगा मजदूरो को जल्द से जल्द उनके वेतन का भुगतान किया जाये।

जिला बोकारो के चन्दनपुरा प्रखंड से कृष्णा कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया।

Transcript Unavailable.