बोकारो,चन्द्रपुर से जुगल महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की वर्षा के आभाव में किसान काफी दुखित है और भूखो मर रहे है.

जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी सहिया कुंती देवी के बातो को सुने और झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि समाज के प्रति उनकी सोच और सहिया के रूप में समाज को जो सेवाए दे रहीं है वो काफी सराहनीये है.तथा गरीबो के प्रति भी अपना कार्य अच्छी तरह से निभाए।जिससे गरीबो को किसी प्रकार की परेशानीयो का सामना नहीं करना पड़े.अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को यह संदेश देते है की सभी सहियाओ को मानदेय दिया जाए.और झारखण्ड के सभी सहिया अपने अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे से कार्य करती रहें।एवं समय समय पर ग्रामीणो को स्वास्थ की जानकारी देती रहें। जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण को सके.

बोकारो चन्द्रपुरा से मधुरानी ने एक कविता झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत किया।

रेनू खातून बोकारो चन्द्रपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।

बोकारो चन्द्रपुर से चांदनी कुमारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रेरणादाई गीत प्रस्तुत किया।

बोकारो : कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तारानारी में माँ मनसा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। यह पर्व मुख्य रूप से बंगाल का है लेकिन बंगाल से सटे झारखण्ड के कुछ में है .

बोकारो: कैलाश गिरि चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चन्द्रपुरा प्रखंड स्थित बंदियों पंचायत में सड़क का निर्माण किया जाए तो यह सड़क बोकारो जिला को धनबाद से जोड़ सकती है। लेकिन रोड के आभाव में इस प्रखंड के दर्जनों गाँव प्रभावित है। वे कहते है कि यदि कंचनपुर से इस रोड को टीमोड़ में जोड़ा जाये तो लगभग दर्जनों गाँव के ग्रामीण इससे लाभान्वित होंगे।और उनके समक्ष जो परेशानी है वह दूर होगा।

जिला बोकारो के चंदरपुर प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की बोकारो में भी सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है.और बारिस न के बराबर है. जिससे लगभग१०%तक ही धान की रोपाई हुई है.अधिकांश खेत सुखा पड़ा है.अगर आज ठीक से बारिश होती तो खेतो में लहराते हुवे धान देखा जाता। कई पंचायतो में बारिश के अभाव में अभी तक रोपाई नहीं हुई है और जहा पर पानी के श्रोत है.उसी जगह में ही रोपाई हुई है. अधिकांश लोग सिर्फ धान की खेती पर ही निर्भर रहते है.ऐसी स्थिति में अगर खेती नहीं होती है तो लोग पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे।जिससे आम जनता में काफी कठिनाई देखि जा सकती है.अत:जनता द्वारा सरकार से आग्रह है की इन स्थितियो पर ध्यान दिया जाए.

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा बोकारो झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि 16 अगस्त को अन्नपूर्णा और अंत्योदय के तहत कार्डधारियों को चावल वितरण किया गया. उन्होने बताया कि इस कार्य में किसी तरह की गड़बड़ियाँ नही की गई सही तरीके से लाभुको मिला राशन।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत की.