बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिलिचिंग पाउडर लाकर रखा गया है लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण साहियाओं को वितरण नही किया गया है पूछे जाने पर कहा जाता है कि उपस्वास्थ्य केंद्र को भेज दिया गया.जबकि ग्रामीण को इसका लाभ नही मिल रहा है और स्वास्थ्य केंद्र पाउडर ख़राब हो रहा है.अत: इस पर विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्यो द्वारा 10 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया। जिसमे पंचायतो में चल रहे कार्यों वार्ड सदस्यो द्वारा अनुमोदन किया जाए,जातीय आवासीय प्रमाण पात्र बनाने के लिए मुखिया से पहले वार्ड सदस्यो का हस्ताक्षर होना आवश्यक होना चाहिए,झारखण्ड को सुखाड़ क्षेत्र गोषित किया जाये जैसे 10 बिन्दुओं पर चर्चा की गई.उन्होंने बताया कि आज प्रखंड विकास पदाधिकारी के नही होने के कारण इस मुद्दे पर बात नही हो पाई. बीडीओ ने इस सम्बन्ध में २६ अगस्त को बैठक बुलाई है. इस धरने में वार्ड सदस्यो के आलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.

बोकारो: कैलाश गिरि चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड मुख्यालय में 22 अगस्त को वार्ड सदस्यो द्वारा 10 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की जाएगी। इस दौरान वार्ड सदस्यो के अलावे अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया जो सहिया अच्छे से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें सरकार की ओर से साईंकिल दिया गया है उनका कहना है कि चन्द्रपुरा प्रखंड में कई साहियाओं को साईकिल मिला हुआ है लेकिन सहिया बहने साईकिल का प्रयोग स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यों को करते हैं. सरकार की ओर से मिली हुई साईकिल का प्रयोग घर के अन्य सदस्यो द्वारा किया जाता है.

बोकारो: चन्द्रपुरा बोकारो से आरती कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर गीत प्रस्तुत किया है.

बोकारो: चन्द्रपुरा बोकारो से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर रक्षा बंधन के बारे में बताया है.

जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड को अलग हुवे १२वर्ष हो चूका है.लेकिन अबतक विकास से काफी दूर है.इसका कारन भ्रस्टाचार है.क्योकि अब कोई भी कार्य बिना कमीशन का नहीं किया जाता है.जितने भी विभाग क्यो नहीं हो लेकिन गरीबी बेरोजगारी पलायन और अच्छे स्वास्थ के अभाव अच्छे शिक्षा की गुणवक्ता की कमी एवं बिजली वेवस्था विकास की सबसे बड़ी बाधक है.आज जो भी सांसद विधायक बनते है.उन सभी का लक्ष्य होता है.अपना विकास करना।जो भी विधायक चुनाव जीत जाते है.वे करोडो के मालिक बन जाते है.ग्रामीणो के लिए सबसे बड़ी समस्या है बिजली जो अब तक नहीं मिला है.अबतक लोग भ्रस्टाचार में घिरे हुवे है.और प्रखंड के चक्कर लगते है.अत:सरकार ने अनरोध है की इस समस्या को सुधार कर विकास की कड़ी को आगे बढाए।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से मुबारक अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि वर्षा कम होने के कारन धान की रोपाई नहीं हुई है.अत:जल्द से जल्द सुखाड़ घोषित किया जाए.

बोकारो: दुग्धा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के एक श्रोता ने बताया कि दुग्धा बस्ती के ग्रामीण बिजली विभाग के लापरवाही से परेशान हैं.दरअसल उनके परेशानी का कारन है 440 वाल्ट का तार जो उनके घरो के ऊपर से लगा हुआ है, और तार हैवी होने के कारण तार गिरता रहता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है और हर समय किसी अप्रिय घटना का भय बना रहता है।

कैलाश गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की २० अगस्त को प्रखंड चन्द्रपुरा में मनरेगा योजना के चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया हैं जिसकी जानकारी पंचायत सचिव खुर्शीद आलम जी ने बताया की इस बैठक में मनरेगा योजन के अंतर्गत कच्चे काम का चयन किया जायेगा और वे ग्रामीणो से अपील करते हैं की इस बैठक में भाग लेकर बैठक को सफल बनावे।