बोकारो,चन्द्रपुरा,रंगा माटी की मुखिया इंदु देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से डीवीसी प्रबंधन के सफ़ाई कर्मचारियो को अवगत कराना चाहती है की रंगा माटी पंचायत में इन दिनो काफी गंदगी फैली हुई है कचरा का डब्बा भी रोड पर बना दिया गया है जिससे रोड भी सकरा हो गया है ये सुझाव दे रही है की प्रतेयेक पंचायत में एक कचरा की गाड़ी आये जो प्रति दिन का कचरा उठा कर ले जाये इससे गंदगी भी नहीं फैलेगी और बिमारिया नहीं होगी।

बोकारो,चन्द्रपुरा,तारनारी से बैजनाथ महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की तारनारी पंचायत में महिला विकास मंडल चार वर्षो से चल रहा है जो डीवीसी सीआईपी के अंतर्गत आता है और उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही। अत: डीवीसी प्रबंधन से अनुरोध करते है की सीआईपी के द्वारा 25 हजार की जो राशी दी जनि है वो जल्द दिया जाये।

Transcript Unavailable.

बोकारो,चांदपुरा से इंदु तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उनके गाँव के ब्रिधा पेंशन धारियो को 7 महीने से पेंशन नही मिला है। जिससे लोग बहुत परेशां है। अधार कार्ड और खाता नंबर का मांग किया जा रहा है जो २ महीने पहले ही लोगो ने जमा कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक बैंक अकाउंट नही खुलता है पोस्ट ऑफिस से ही पेंशन देदिया जाय।

जिला बोकारो, चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि जो भी पंचायत प्रतिनिधि है वो कोई भी कार्यकरम हो या बैठक अपनी बात स्वयं रखे और स्वयं ही कार्य कराये न की उनके सहयोगी। उन्हें लोगो ने चुना है और वो जीत के आये है तो उन्हें अपना कार्य स्वयं करना चाहिए। इससे उनका अनुभव बढेगा और वो लोगो के बारे में अच्छे से सोच पाएंगे,उनके लिए काम कर पाएंगे। इसलिए वो प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी बोकारो से अनुरोध करना चाहते है कि BDO को आदेश दे की इन सभी बातो पे ध्यान दे और ऐसा होने से रोके।

Transcript Unavailable.

बोकारो, चन्द्रपुरा से कैलाश गिरि झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की मंरेगा जो रोजगार की गारंटी देती है ये योजना लोगो को रोजगार देने में विफल हो रही है। अगर इसकी सही जाँच करायी जाय तो पता चलेगा की मजदूरो को काम न दे कर मशीनो से काम किया जा रहा है और हजारी के पेपर पे लोगो के नाम चढ़ाये जाते है।नवाडीह के अंतर्गत एक गाव उपरघाट जहा सबसे जयादा गरीबी होने के बावजूद भी लोगो को दुसरे सहरो की ओर पलायन करना पर रहा है रोजगार के लिए। लेकिन उन्हें उनके हक़ का रोजगार नही मिल रहा है। ठेकेदारो की मनमानी चल रही है और गरीबो को अपने जीने के लिए तकलीफों भरी जिंदगी से गुजरना पड़ रहा है।

बोकारो,चन्द्रपुरा से सुलोचना देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा फोक गीत प्रस्तुत कर रही है।

बोकारो,चन्द्रपुर से रामचंद्र सिंहा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि

Transcript Unavailable.