समुन खातून बोकारो,चन्द्रपुर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे ऑक्सफैम कैम्पेन में भाग लेते हुए से कुंती देवी जी के विचारो पर पर्तिक्रिया देते हुए कहती है की कुंती देवी जी को सभी ग्रामीणों को समझाना चाहिए की सरकार जो दवा दे रही वह उनके स्वास्थ की रक्षा के लिए है

जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की झारखण्ड राज्य के अलग होने पर 9वे मुख्य मंत्री का गठन किया गया और विधान सभा की सीटे कम है.और जनसंख्या 3 करोड़ 30 लाख है। इसीलिए विधान सभा की सीट बढ़ा कर 120 कर दिया जाय जिससे राज्य को चलाने में आसानी हो सके और साथ ही साथ इस तरह से राज्य का विकाश तेजी के साथ होगा।

भोला प्रसाद बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि 2 वर्ष से मानदेय नहीं मिला है दो वर्ष तक इन्होने अपना योगदान आंगनबाड़ी केंद्र को दिया था उसमे ये वाक्सिनेसन के पद पर कार्य किया था जितने भी लोगों कि नियुक्ति कि गयी था उन सबको मानदेय नहीं दिया गया.अत:सरकार से अनुरोध करते है कि जल्द से जल्द मानदेय दिया जाये.

Transcript Unavailable.

बोकारो: इंदु तिवारी ने रंगामाटी चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैंज कि पंचायत में मुखिया सर्वोपरि होते है. वे कहती हैं की एक साल पहले जलसहिया का चुनाव ग्राम शभा के द्वारा कराया गया था.उन्होंने बताया कि ग्राम सभा कराइ जाती है लेकिन पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित नही होते हैं.

Transcript Unavailable.

कैलाश गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं की तारानारी पंचायत के पेंशनधारीयो का नाम सूचि में नहीं रहने के कारन उन्हें पेंशन से वंचित रहना पड़ रहा हैं. प्रखंड विकाश पदाधिकारी से बात करने पर ही वस्तु-स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

Transcript Unavailable.

बोकारो: विश्वनाथ महतो चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि इस क्षेत्र में बारिश न होने कारण सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई लेकिन सरकार इस पर ध्यान नही दे रही है. किसानो को किसी तरह की सुविधा नही मिल रही है जबकि इस तरह की स्थिति में किसानो को केसीसी लोन दिए जाने का प्रावधान है.

Transcript Unavailable.