बोकारो,चन्द्रपुर से मुबारक अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है लोग अपनी घर की इज्ज्त बचाने के लिए बाल विवाह कर देते है वे जानते है की बाल विवाह से मेरी बेटी का नुकसान होगा फिर भी वे बाल विवाह कर देते है.

बोकारो,चन्द्रपुर से मुबारक अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की ये विकलां है और पेन्सन से सम्बंधित सारे सूचि उपलब्ध करने के बाद भी आज तक पेन्सन चालू नहीं किया गया है अत: सरकार से अनुरोध है की पेन्सन जल्द से जल्द चालू किया जाये।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.की हजरिबाघ में बीटीटी सहियाओ का प्रशिक्षण किया गया जिसमे बोकारो के 37बीटीटी है और उसमे सहियाओ को ट्रेनिंग दिया जाता है उस ट्रेनिंग में 7 ही सहियाए पास हुई.और ऐसी स्थिति में बाकि के सहियाओ को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दिया जाए.अत: राज्य सरकार से अनुरोध हैजो भी सहिया प्रशिक्षक किसी भी जिले में हो उसे पूरी तरह से ट्रेनिंग दिया जाए.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.की पलामू के निवासी राम प्रसाद उराव का मद्रास से पलायन करके आने के क्रम में उनका एक दुर्घटना में पेर टूट गया.और अस्पताल में किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिससे वे काफी तड़प रहे थे और कोई इलाज नहीं हो रहा था.

बोकारो चंदंक्यारी से जेएम् रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि हेवी ब्लास्टिंग से लोग भयभीत,सिसिएल डोरी क्षेत्र के एसडीथ्री परियोजना कार्यालय और तारनी कालोनी निवासी स्थानान्तरण कि मांग कार रहे है.इस परियोजना के अंतर्गत गूंजाडीह खदान खुली हुई है और बी.के.बी कम्पनी को आबंटित कि गयी है अत:यूनियन के द्वारा इसकी सुचना और खदान को अविलम्ब बंद करने तथा नयी कालोनी बनाने कि मांग को लेकर सिसिएल के उच्च अधिकारियो और डोरी प्रक्षेत्र के प्रबंधक को दी गयी है पर अभी तक कोई करवाई नहीं कि गयी.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Subhrish Pathan from Chandrapura Bokaro, gives his opinion on how child marriage can destroy a person’s life. He says that in his village, people don’t think before getting their sons married at an early age instead of being married at the legal age. According to him, since the couple comes under a teenage category, the groom doesn’t realize the responsibility that comes with the marriage. On top of that, the wife is also pressurized to bear children at an early age or if she is not able to then they are forced to go to the hospital all of which lead to a financial distress leading to the husband going in depression and finally leading to alcoholism. Thus child marriages destroy lives rather than making them better.

कैलाशगिरी बोकारो,चन्दरपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की इंदिरा आवास योजना का आबंटन जितनी मात्रा में देना है या बाटना है उसकी तुलना में कम किया गया है जिससे मुखिया को प्र्तेयेक वार्ड के सदस्यो को समझाना पड़ रहा है मात्र 222 इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत दिया गया है अनुसूचित जाति,जनजाति,obc के लिए.

Transcript Unavailable.