जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से जे.एम रंगीला साथ महेंद्र कुमार गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह का मुख्य कारन अज्ञानता एवं रुढिवादिता है.जिससे बेटियो पर काफी असर पड़ता है.उसे शिक्षा का ज्ञान नहीं मिलता है.इसे समाप्त करने के लिए लोगो में शिक्षा का ज्ञान होना चाहिए।तथा जागरूकता अभियान के द्वारा इसे रोका जा सकता है.

सुखदेव गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बिजली की बहुत दिक्कत रहती है ए दिन बिजली कति ही रहती जिससे बच्चो को पढाई करने में परेशानी होती है अत: उर्जा मंत्री से इस समस्या को दूर करने का अनुरोध करते है.

सुलोचना देवी द्वारा बोकारो,चन्द्रपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया गया

बोकारो,चन्द्रपुरा से कैलाश कहते हैं की डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। बोकारो में जाँच के दौरान ६ लक्षण सामने आये जिसे रिम्स,रांची रेफेर कर दिया गया है। झारखण्ड में कुल १८ डेंगू के लाक्षण सामने आये हैं। इसके रोकथाम के लिए सचिव को सूचित किया गया है और इसके लिए स्वस्थ्य विभाग के साथ मीटिंग की गयी।

Transcript Unavailable.

बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की मंत्रियो और विधयाको की सुरक्षा पर काफी खर्च हो रहे है वे जनता के प्रतिनधि है अत: उन्हें किसी बात का डर नहीं होना चाहिए। काफी सारे केस मंत्रियो और विधयाको पर चलते रहते है क्योंकि वे पैसे और रंगदारी के बल पर जीतते है और विकास के नाम पर कोई कार्य राज्य और अपने क्षेत्र के लिए नहीं करते है। अपने निजी वयक्तियो को लाभ पहुचाते है अत: जनता को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है.

जेएम रंगीला बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर पिंकी देवी जी विचारो को साक्षत्कार के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे है पिंकी जी कहती है बाल विवाह प्रथा होने के कारणो में एक कारण अभिभावको का अशिक्षित होना भी है.अत: बाल विवाह को रोकने के लिए अभिभावको का शिक्षित होना जरुरी है और पुराणी प्रथाओ को जड़ से मिटाना है.

कैलाश् गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर कहते है कई जगहों से ये सुचना मिली कि लोग गरीब है और अपने बच्चो को ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं सकते इसलिए शादी कार देना उचित समझते है और वीभिन्न कारण जो बाल विवाह के लिये जिम्मेदार है.

इंदु तिवारी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर् कहती है जहा एक ओर बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है वही आज कल के बच्चे दुसरे के साथ भाग कर शादी कर लेते है जिससे परिवार का नाम बदनाम होता ही और वे अपनी जिन्दगी भी खराब कर लेते है, इसी डर से माता-पिता अपने बच्चो का बाल विवाह करने को मजबूर हो जाते है अत: वे कहती है की स्कुलो में ऐसी शिक्षा दी जाये की अगर वे ऐसा करते है तो तो क्या परेशानिया हो सकती है.

Transcript Unavailable.