जिला बोकारो के चंदरपुर प्रखंड से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से तारानारी स्कूल के एक शिक्षक से बाल विवाह के बारे में चर्चा की और कहा कि बाल विवाह हमारे समाज को बहुत नुकसान पंहुचा रहा है। जिस समय बच्चे विकास कर रहे होते हैं उसी समय उनका विवाह हो जाता है और वो अपनी शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक विकास प्राप्त नहीं कर पाते।

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चंदरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर चमन लाल रविदास जी का साक्षात्कार किया। उन्होने बताया कि झारखण्ड के दलितो में 10 प्रतिशत के यहाँ यह कुप्रथा अभी भी अपनाई जा रही है,जिसको रोकने के लिए उनका एक संघ जिसका नाम 'दलित अधिकार सुरक्षा मंच' है,उनके द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है।

जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सूचना दी किएक गाँव में साक्षरता कर्मियो की बैठक हुई जहाँ पर विभिन्न वार्ड सदस्य,पंचायत समिति के सदस्य,ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष,इत्यादि शामिल हुए। साथ ही प्रेरक का चुनाव भी हुआ जिसमे पुरुष प्रेरक के तौर पर सुरेश कुमार महतो जी को और स्त्री प्रेरक में नीलम शर्मा जी को चुन गया।

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह के चंदरपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अन्ना हज़ारे जी से प्रश्न पूछा कि क्या जन लोकपाल बिल के आ जाने से भ्रष्टाचार पूरी तरह से ख़त्म जायगा? और साथ ही नम्रतापूर्वक अपने विचार रखने को कहा।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखण्ड से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मोदी राम महतो जी से बाल विवाह के कारण महिलाओं के समस्या के बारे में बताया और कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह होने से शारीरिक विकास नहीं हो पाता और कई तरह की शारीरिक व्याधियो का सामना करना पड़ता है,साथ ही बच्चो का भी मानसिक व शारीरिक विकास नहीं हो पाता।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखण्ड से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से भारत साक्षरता मिशन की बहाली की प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी दी और बताया कि,साथ ही चयन प्रक्रिया भी की जायगी। इस चयन प्रक्रिया में सभी वार्ड सदस्य,पंचायत सदस्य एवं सभी ग्रामीण लोग भी शामिल रहेंगे।

कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की पप्लो और तारनारी के लोगो को कई माह से सामाजिक सुरक्षा पेन्सन और वृद्धा पेन्सन नहीं मिल रहा है कइयो के नाम में गलतिया है तो कई लोग पेन्सन को लेकर मुखियाओ के चक्कर काट रहे है अत:सरकार से अनुरोध है की कम से कम 50 लोग ऐसे है जो पेन्सन के लिए परेशान है उनकी समस्या दूर की जाये।

जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखण्ड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गाजो महतो जी से बाल विवाह के बारे में बात की उन्होने कहा कि यह एक कूप्रथा है,इसके चलते स्त्रियो को बहुत सारी शारीरिक व्याधियो का सामना करना पड़ता है,और साथ ही बच्चो को भी कुपोषण का सामना करना पड़ता है।