Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुलोचना देवी द्वारा बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.

जिला बोकारो के चन्दरपुरा प्रखंड से नीरज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.कि हाई स्कुल तारानारी में कई स्कुलो से खेल होता है.लेकिन उस खेल में सिर्फ कॉलेज के छात्रो को ही खेलने दिया जाता है.अत:शिक्षको से अनुरोध है की सभी बच्चो को खेलने का मौका दिया जाए.

Transcript Unavailable.

रोहित कुमार बोकारो,चन्द्रपुरा,डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकरी दे रहे है की तरंगा में सुब्रतो फूटबाल कप 5सितम्बर को शरू हुआ अंडर 17 का चार टीम आया था जिसमे नेहरु उच्च विद्यालय तरंगा जीता था.अंडर 14 का 2 टीम था उसमे तरंगा का भी टीम था,जो पाईका चलते है,मध्य विद्यालय परसाकार के जीते जाने के बाद भी टीम में नहीं खेलाया गया. अत: ये बोकारो खेल पधाधिकारी और खेल प्रशिक्षक को हटाने की बात करते है और जांच करने की मांग करते है.

Transcript Unavailable.

बोकारो: पूजा कुमारी ने तेलो चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बेटियो शादी कम उम्र में करने से उन पर प्रभाव पड़ता है वे पढ़ाई नही कर पाती है और साथ ही मानशिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर होती है. अत: वे कहती हैं की माता -पिता बाल विवाह कर न करे अपनी बेटियो का जिंदगी बर्बाद।

जिला बोकारो के चन्दनपुरा प्रखंड से जयसरन पूरी ने बताया की सड़क निर्माण का मामला रुक गया है.बीबीसी प्रबंधन ने सड़क निर्माण कार्य को करने से इनकार कर दिया है.सड़क बनवाने के लिए बिसिसिएल और बीबीसी को राशि देनी है.

Transcript Unavailable.