चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की केंद्र सरकार ने बेरोजगारी को मिटने के लिए एवं बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु मेट्रिक एवं इससे ऊपर के छात्रों को पांच लाख से पचीस लाख तक के कर्ज देने का प्रावधान किया हैं.वही अनुसुजित जाति एवं पिछड़ी जाती के लिए २५ प्रतिशत की छुट एवं अनुसुजित जनजाति के लिए 30 प्रतिशत तकम की छुट भी देने का प्रावधान हैं.कोई भी छात्र इस कर्ज के लिए अपने जिले के उद्योग विभाग से संपर्क कर इस कर्ज की प्राप्ति कर अपने वयवसाय की सुरुवात कर सकते हैं. इस तरह हुम पलायन की भी रोकथाम कर सकते हैं. यह जानकारी ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने दी.

बोकारो: चंद्रपुरा तेलो बेलटांड़ से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक भजन प्रस्तुत किया है.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की पेटरवार प्रखंड के विभा मंडप में बोकारो जिला के सभी सहिया साथी की तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुई.इस कार्य क्रम में क्षेत्र की सभी साहियाओं ने भाग लिया एवं वि टी सी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया. सहिया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनोज कुमार ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोसना की. इया प्रशिक्षण समारोह में साहियाओं के आने जाने एवं रहने और खाने पिने की भी वयवस्था सरकार के द्वारा की गई थी.

मो. सरफराज चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे पूछे गए महिलाओं के हिंसा के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये और बताया आज महिलाओं के साथ होने वाले हिसाओं के बारे में कई लोगो ने अपनी अपनी राय दी जैसे अशिक्षा, महिलाओं को समाज में सम्मान नहीं मिलना आखिर ये समस्या पैदा कहा से हुई.आज हम महिलाओं के साथ भेदभाव क्यों होता हैं. आज भी उन्हें चारदीवारी के भीतर रखा जाता हैं. आज भ्रूण हत्या का सबसे बड़ा कारण दहेज़ प्रथा हैं.आज समाज को इस प्रथा पर रोक लगाने की जरुरत हैं जिससे भ्रूण हत्या पर अंकुश लग सके. आज इस भ्रूण हत्या में सभ्य समाज के लोग भी शामिल हैं जिन्हें समझना होगा की यह बहुत ही गलत हैं और उनसे आग्रह हैं की इस तरह का कार्य न करे. क्योंकि अगर नारी नहीं रहेगी तो संसार नहीं रहेगा.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की कोरंबा से तेलों तक पथ मरम्मती कार्य ग्रामीण विकाश विबघ रांची द्वारा की जा रही हैं जिसकी लागत ७६ लाख रुपये हैं.इस निर्माण कार्य में व्यापक रूप से गड़बड़िया चल रही हैं घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा हैं. चन्द्रपुरा बोकारो के प्रखंड विकाश पदाधिकारी से बात करने पर वे बताते हैं की वे इसकी जांच करने में असमर्थ हैं अगर ऊपर से आदेश आता है तो जाँच कर सकते हैं एवं वह जांच निष्पक्ष होगा.कैलाश जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से राज्यपाल महोदय से मांग की है की वे इस पर अवश्यक करवाई करे.

Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to share his conversation with a woman entrepreneur trained in sewing and knitting craft. Shavitri Devi, a resident from Paplo panchayat said that she has been trained good in sewing, knitting, jewellery making and other cloth tailoring work and has also trained over two hundred students in the same craft. She concluded with a plea to concerned bodies to issue her a registration certificate so that she can be recognized and start some enterprise of her own, get work orders from government offices etc. and make a good earning.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called to inform about the three days training of the Sahiya. This training camp was inaugurated by Manish Kumar the Sahiya District Officer. In this training camp several issues would be discussed from Sahiya's monthly report, information regarding the pregnant women, female foeticide etc.

बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड ओबिले वाणी को बताया कि तारानारी एवं पप्लो पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन लाभुकों को पीछले ५ माह से नही मिला है. उन्होंने बताया कि पप्लो तथा तारानारी में जिन लोगो काखाता पंजाब नेशनल बैंक में है उन्हें ३ माह का मिल रहा है और जिन लोगो पोस्ट ऑफिस है उन्हें नही मिल रहा है.जिससे पेंशनधारियों में निरासा है. पोस्ट मास्टर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोई भी चेक हमरे पास नही आया है. इस सम्बन्ध में बीडीओ से पूछे जाने पर कहा कि इस पर काम चल रहा है जल्द ही भेजा जायेगा. वे कहते हैं कि दुःख की बात है कि यहाँ के मुखिया इस गंभीर नही हैं जबकि ५-६ माह पूर्व ही खाता खोलवाया गया जो मुखिया और वार्ड सदस्य के देख रेख में हुआ था. लिकिन उसका लिस्ट प्रखंड कार्यालय में नही भेजा जिसके कारन से ऑनलाइन होने में परेशानी हो रही है. अत: उपायुक्त से अनुरोध है कि इस ध्यान दें.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called to share his opinion regarding lack of education in Jharkhand. He said that the reason behind all the mismanagement, corruption in Jharkhand is due to the poverty and lack of awareness about education. Society can improve only when the society is educated, so that they can use their votes wisely during elections.

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो पंचायत स्थित दुर्गा गाँव से सुरेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तेलों में झारखण्ड नवनिर्माण मोर्चा की बैठक आगामी १७ मार्च को दुर्गा मंडप के प्रांगन में की जाएगी इसमें झारखण्ड नवनिर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री गणेश वर्णवाल युवाओं को सम्भोधित करेंगे.