बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की दिनांक १३ मार्च को भारत निर्माण सेवक की तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुई.इस प्रशिक्षण केंद्र में मनरेगा, स्वास्थ्य शिक्षा,पंचायतीराज वयवस्था, समाज कल्याण विभाग , महिला सशतिकरण, स्वरोजगार के माध्यम से गो पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन,पेंशन योजना सहित राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सभी तरह की प्रशिक्षण दी गई.जिसे राज्य प्रशिक्षक डॉ एम पी सिंह निर्देशक विभाग के एस के सिंह जाया बॉस, श्रीमती चित्रा, डॉ सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर मौजूद थे. इस कार्यक्रम में भारत निर्माण सेवक के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिन में प्रमुख हैं गीता देवी गंगाधर महतो सीता देवी सपना देवी सुनीता देवी मुकेश कुमार जीतेन्द्र महतो सामिल थे.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से वासुदेव महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचाट में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक सचिव लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.उन्होंने बताया कि सहिया रसु देवी अपमे काम नही आ रहीं हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य का लाभ नही मिल पा रहा है तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.स्थानीय सक्रीय महिला से सहायता ले कर गर्भवती महिलाओं को ममता वहां के माध्यम से स्वास्थ्य केंद तक ले जाया जाता है और देख भाल की जाती है लेकिन सहिया के काम पर नही होने और अन्य साहियाओं के पहुँच से दूर होने के कारन परेशानी होती है.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे महिला दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये और हमें बताया,आठ मार्च को महिलाओं ने महिला दिवस मनाया जिसकी जानकारी हमें मोबाइल वाणी के माध्यम से मिली,आज महिलाओं के लिए बहुत सारे कानून बने हैं पर लागु नहीं हुए हैं.आज हमारे देश में महिलायें सबसे बड़ी शक्ति बन कर उभरी हैं.आज हर क्षेत्र में महिलाओं का दबदबा कायम हैं. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या राजनीती का या फिर मनोरंजन का महिलाये आज हर क्षेत्र में आगे हैं.

बोकारो के चंद्रपुरा से अमीना खातून ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की वो गरीब विधवा है उनके पांच छोटे बच्चे है. मगर उनका नाम BPL सूची में नहीं है. जिस कारण उनको परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा वे सम्बंधित विभाग से निवेदन किया है की उनकी मदद की जाये उनका नांम BPL सूची में दर्ज हो और उन्हें वो सभी सरकारी सुविधा मिले जिसकी वो हकदार हैं.

बोकारो: कैलाश गिरि, चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के वेलफेयर सेंटर में महिला एकता मंच के द्वारा महिला दिवस मनाई गई. जिसमे सैकड़ो की संख्या में महिलाए उपस्थित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई.इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,दहेज़ प्रथा, बाल विवाह आदि के विरोध एकजुट कर आवाज उठाने की बात कही.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बीना देवी ने किया.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called to inform the listeners of JMR about the monthly meeting of Gram Swastha Samiti in Taranari Panchayat. In this meeting all the sahiya's and Gram Siksha Samiti members would be present. Health would be the main topic for discussion as put forward by all the members.

बोकारो: रामचंद्र प्रसाद सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहतें है कि आज ८ मार्च को पुरे विश्व भर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. वे कहते हैं आज समाज में आय दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म, हत्या जैसी घटनाए घाट रही है.इस तरह की घटनाओं को रोका जाए इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा. आज भी महिलों के साथ भेद भाव किया जाता है, हर जगह पर पुरुषवद हावी है, राज्य में पंचायत चुनाव हुई इससे काफी संख्या में महिलाएं व्हिभिन्न पदों पर चुनकर सामने आई लेकिन आज भी पुरुष ही उनके ल्कामों के टांग अड़ाते हैं. अत: पुरुषो को अपनी मंशिकता बदलनी होगी. पुरुषो को नही भूलना चाहिए की महिलाएं सब कुच कर सकती हैं आज देश में लोक सभा अध्यक्ष भी महिला ही हैं.

Download | | Get Embed Code

Sulochana Devi from Chandrapura, Bokaro called to share a folk song with the listeners of JMR.

चन्द्रपुरा बोकारो से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पे महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया की हर पुरुस की कामयाबी के पीछे नारी का हाथ होता हैं.नारी न जाने कितने बन्धनों में बध कर भी अपने सामाजिक कार्यो का निर्वहन अच्छी तरह करती है फिर भी उन्हें समानता का अधिकार प्राप्त नहीं हैं.

Transcript Unavailable.