Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to talk about the death of Ganesh Mahto, a migrated labour on the 7th January, 2013. The incident was followed up many times by JMR which compelled the administration to set an enquiry team into the matter. He also reported that the family of the migrated labour are yet to get any welfare benefits from the Government. He requested the Governor of Jharkhand and other concerned bodies to take immediate note of the matter and also speed up the delivery of posthumous benefits to the keens of the victim. He also recommend initiatives for spreading awareness among the rural mass in this regard.

Download | | Get Embed Code

Kailash Giri called from Chnadrapura, Bokaro to talk about planting more trees around water check dams to maintain the water level. He explained the logic behind planting more trees near water bodies and helping the ground water table to be on a sustained level. This can also reduce water pollution to some extent. He stressed on planting more tree in surrounding areas of locally available water bodies and also requested the Government to devise some schemes for tree plantation on a mass level in this regard.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से सुखदेव पांडे ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी सुनने वाले श्रोताओं को होली की शुभकामनाये दी है और लोगो से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाए.रंग अबीर अच्छे से लगायें किसी तरह से लोगो को कोई नुकसान न हो.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी सुनने वाले एवं सभी झारखण्ड वासियों को रंगों का पर्व होली के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है और लोगो से अपील की है कि सभी लोग होली का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से मनाए.

बोकारो: चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी, पप्लो से सूरज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी सुनने वाले श्रोताओं से कुछ प्रश्न पूछा है : १.विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है ? a)वेटेकन सिटी b) अर्जेंटीना c)थाईलैंड २.भारत का सबसे उचा टीवी टावर कहा है? a)दिल्ली b)चंडीगढ़ c)जयपुर ३.फिल्ड मार्शल का किस पद से सम्बंधित है ? a)वायु सेना b)जल सेना c)थल सेना 4.भारत का मानक समय कहा से मापा जाता है ? a)दिल्ली b)मुंबई c)बंगलौर d)इलाहबाद ५.भारत की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ? a) इंदरा गाँधी b)सुचित्रा कृपलानी c) किरण बेदी

Raja Babu called from Chandrapur, Bokaro to update about the single hand pump that too out of order in the region he called from. He reported the matter to the Panchayat head to amend the hand pumps, but nothing has been taken in this regard. The villagers are facing acute difficulties in fetching drinking water. He concluded requesting concerned bodies of the Government to hear their pleas and arrange for amending the hand pump as soon as possible.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के पप्लो पंचायत के कलुवाटांड़ गाँव के ग्रामीणों ने सहायक अभियंता बिजली विभाग,फुसरो से गुहार लगाई है और कहा है कि यहाँ पर ग्रामीणों को विभाग द्वारा वर्ष २००७ से बिजली की सुविधा मुहैया कराइ जा रही है जबकि विभाग द्वारा बिजली बिल वर्ष २००४ से १०,५०० रूपए कर ग्रामीणों को भेजा है. इस पर ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा हम ग्रामीणों से ३ साल का बिजली बिल अधिक लिया जा रहा है अगर विभाग द्वारा बिल में सुधार कर भेजा जाता है तो हमलोग बिल भरने में सक्षम हैं.इस पर एक ग्रामीण बोधि महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते हुए कहा कि हमारे गाँव में मात्र २२ परिवार ही रहते है हमलोग बिजली बिल चुकाने को तैयार हैं बसर्ते की विभाग सुधार कर भेजे. विभाग द्वारा भेजी गई बिल की कॉपी ग्रामीणों ने उपायुक्त और विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह को दी है.ग्रामीणों का कहना है कि बिल सुधारकर नही भेजा जाता है तो सभी ग्रामीण एक जुट होकर आन्दोलन करेंगे.

बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे पूजा कुमारी द्वारा रिपोर्ट जो की महिलाओं पर आधारित थी उस पर उनहोने अपनी प्रातक्रिया व्यक्त कर इस रिपोर्ट पर सराहना व्यक्त किया है और कहा है कि उनके द्वारा कही गई बात सही है आज लड़कियों के साथ भेद-भाव किया जाता खास कर ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह की बातें सामने आती है. वे कहते है कि लोगो को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि महिलाए किसी से कम नही है इसका इतिहास साक्ष्य है.लेकिन आज लड़कियों के साथ भेद- भाव लोग शिक्षा के आभाव में करते है और उन्हें पढ़ने से रोकते हैं कई लड़कियां ऐसी है जो पढ़ना तो चाहती है लेकिन माता पिता पढ़ने नही देते.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आगामी २२ मार्च को होने वाली साहियाओं के बैठक को लेकर एक दौरा कार्यक्रम किया गया जिसमे चन्द्रपुरा, बेरमो ,जरीडीह एवं चास प्रखंड में हुआ. बैठक में सभी साहियाओं को उपस्थित रहने की बात कही गई. पांच प्रखंडो में सहियाओ के बीच साईकिल का वितरण नही हुई है, उन्हें मानदेय देने एवं अन्य समस्याओं को लेकर बैठक की जा रही है, इसमें सहिया बहनों के अलावे अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे.