बोकारो:कैलाश गिरि,चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पुरे देश भर में शिक्षा का अधिकार कानून लागु किया गया है ताकि गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई कर सके लेकिन आज की स्थिति यह है कि यहाँ पर सरकारी स्कूल के बच्चे को मजबूरन निजी स्कूलों में जाना पड़ता है. इसके पीछे कारण है शिक्षा नीति में कमी. वे बताते हैं कि यहाँ पर कई निजी स्कूल हैं जहाँ पर बैठने के लिए स्थान नही इसके बावजूद भी बच्चों को भेजा जाता है. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को सभी कुछ निःशुल्क दिया जाता है.

बोकारो: कैलाश गिरि चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पप्लो पंचायत के कमलडीह गाँव में एक चेकडेम का निर्माण किया गया था इस पर बौधि महतो कहते हैं कि यहाँ पर सिचाई कार्यों के लिए एक चेकडेम का निर्माण किया है लेकिन वह कुछ काम का नही हैं.वे कहते हैं कि इस चेकडेम के निर्माण से किसानों को सिचाई की सुविधा मुहैया तो नही हो सका इसके उल्टा किसानों को इससे परेशानी और बढ़ गई उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से पहले नाला में पानी रहता था जिससे किसान खेती कर लेते थे लेकिन अब पानी सिचाई के लिए उपलब्ध नही हो पा रहा है.वे कहते हैं कि इससे बेहतर होता यदि सिचाई कूप का निर्माण किया जाता.

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura to talk about the rejoice among two hundred farmers from Paplo panchayat who received hundred rupees per hectares of green produce as a special fund from the government. Elaborating about the Harit Kranti scheme for the farmers, Bharat Lal Mahto, agriculturist said that this is an excellent initiative from the Government to support the hard work of the agriculture centric farmers.

Download | | Get Embed Code

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapur, Bokaro to update about the school results declared at Chandrapura block middle level school. Two hundred and sixty nine students from class one to eight standard passed the annual exams. The successful students were also given new text books from school authorities in the presence of Kunti Devi, Panchayat head and other recognised represantatives from the Panchayat.

चंद्रप्र्रा बोकारो से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया.

बोकारो: कैलाश गिरी ने चंद्रपुर बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की धनबाद, बोकारो में रोड की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है.वे कहते हैं कि जहाँ धनबाद में धनबाद जिला से स्था मंदिर से लेकर विद्या मोड़ की दुरी चार कलोमीटर है यहाँ पर कुछ समय पूर्व मिटटी-मुरम सड़क का निर्माण हुआ था और अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नही हो पाई हैं तो दूसरी और बोकर जिला में भी वही स्थिति है.चंद्रपुरा प्रखंड से बोकारो तक लगभग १५ किलोमीटर की दुरी है सही सलामत रोड नही है तो चंद्रपुरा से बेरमो अनुमंडल जाने के लिए भी सड़क की स्थिति अच्छी नही है. वे कहते हैं कि यहाँ सड़क के लिए जो फंड आता है लैप्स कर जाता है उसका उपयोग सड़क निर्माण कार्यों में नही की जाती है. कैलाश गिरी ने पड़ोसी राज्य बिहार का उदहारण देते हुए कहते हैं कि बिहार ससरकार द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यो के लिए केंद्र सरकार से फंड की मांग की जाती रही है लेकिन झारखण्ड सरकार मिले हुए पैसे कोम खर्च तक नही कर पाते हैं.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से शिक्षा का अधिकार कानून पहली कक्षा से आठवीं तक सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करने के लिए लागु की है.इस कानून में यह प्रावधान भी किया गया है कि जो माता-पिता अपने बच्चों स्कूल नही भेजतें हैं उन्हें सजा दी जाएगी. सभी स्कूलों में अच्छे भोजन, पुस्तक, छात्रवृति आदि की व्यवस्था है लेकिन कई स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था नही है, खाना बनाने के लिए भवन नही है आदि सुविधाओं के आभाव के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते हैं.वे कहते हैं कि इस कानून में यह भी प्रावधान है कि सभी निजी स्कूलों में बीपीएल परिवारों के बच्चो के २५% नामांकन कराया जाये. इसे भी पालन नही क्या जा रहा है. वे कहते है कि अधिकारीयों से अनुरोध है कि बोकारो के ऐसे स्कूलों को चिन्हित उस पर कार्रवाई करें.

Bokaro: Sulochana Devi called from Gaahi Basti, Chandrapura, Bokaro district to inform about the unpaid old age pension. She have been kept on false promises by officials since the last month and is yet receive any the due amounts.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की तारानारी एवं पोपुल पंचायत के पेसनधारियों और सामाजिक सुरक्षा पेंसनधारियों को विगत ५ माह से पेंसन नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं इस सम्बन्ध में प्रखंड विकाश पदाधिकारी से शिकायत की गई हैं. पेसनधारियों को यह आशा थी की पंचायत चुनाव होने के बाद उन्हें अन्य तरह की शर्करी योजनाओं का लाभ सही समय पर मिलेगी परन्तु ऐसा हो नहीं रहा हैं. पेसनधारियों ने ५ माह पूर्व ही अपना बैंक अकाउंट चन्द्रपुरा के बैंक ऑफ़ इंडिया में खुलवाया था,पहले उन्हें पेंसन का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जाता था जो की दो या तीन महीने में होता था. पेसनधारियों ने इस सम्बन्ध में बैठक का आयोजन ०४ अप्रैल को किया गया हैं जिसमे इस सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी.

बोकारो चंद्रपुरा से गणेश बर्नवाल जी ने झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से बताया की चन्द्रपुरा प्रखंड के तारिनारी पंचायत में विधायक फण्ड से बने प्याऊ जिसकी कागत रूपए १२३८९४२ एवं डीप बोरिंग की मशीन में खराबी आने के कारण आज लगभग तीन साल से बंद पड़ा हैं जिस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं. विधायक से शिकायत करने के कारण भी आज तक इन पर सुनवाई नहीं हुई हैं.