कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की नवाडीह प्रखंड में मजदुर प्रशिक्षण एवं निबंधन का कार्यक्रम का आयोजन श्रम विभाग के द्वारा किया गया जो काफी सराहनीय पहल हैं.इस कार्यक्रम में मजदूरो को पलायन से पूर्व निबंधन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही खाने पिने की वयवस्था के साथ मजदूरो को तीन दिन की पारिश्रमिक भी प्रदान की गई.उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रम आयुक्त रांची से यह निवेदन किया हैं इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर प्रखंड में किया जाये ताकि लोग पलायन के पूर्व निबंधन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सके.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की चंद्रप्र्रा प्रखंड के तारानारी पंचायत निर्मल ग्राम २००९ अक्टूबर में हुआ हैं जिसकी पुरस्कृत राशि ४००००० रूपए हैं जो अभी तक ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हुई हैं.पंचायत चुनाव के बाद एक कमिटी बनी जिसमे पि एच सी विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हैं.परन्तु अभी तक इस राशि को पंचायत प्रतिनिधि निर्गत नहीं करा पाए हैं. जहाँ की दुसरे पंचायतो में इस राशि के द्वारा विकाश का कार्य किया जा रहा हैं. तारानारी पंचायत भवन जर्जर होने के कारन सामने गन्दगी का अम्बर लगा होता हैं जहाँ निर्मल ग्राम का मतलब हैं साफ़ सफाई.

कैलाश गिरी चंद्रपुर बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की तारानरी एवं पोप्लो पंचायत के पेंशनधारियों का पेंशन का भुगतान पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा वितरित राशी में अनियमितता बरती जा रही हैं जिस कारन पेंशनधारियों में असमंजस की स्थिति उत्तपन हो गई है कि किस कारन से उन्हें इस तरह से पेंशन का भुगतान किया जा रहा हैं जबकि पहले सबको सामान रूप से पेंशन दिया जाता था.पेंशनधारियों ने प्रखंड विकाश अधिकारी एवं उपायुक्त बोकारो से मांग की हैं की अविलम्ब इस पेंशन भुगतान की प्रक्रिया में सुधार की जाये.

बोकारो: सुलोचना देवी ने चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called up to appreciate the efforts of Labour department for organizing a labour rights awareness camp in Uperghat for providing essential migration related information to the labourers. He requests them to organize a similar camp in the Neecheghat, Nawadih area so that labourers of Neecheghat also benefit.

बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड में वर्ष २०११-१२ में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बोकारो उपायुक्त के आदेशानुसार किया गया था.जिसमे जमीन का पट्टा जमा किया गया था उस दौरान रोजगार सेवक,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे.अब एक साल बीत चूका है लेकिन गरीब लोगो का पट्टा संचालन के लिए दिया गया कार्य पूरा नही किया गया है.

बोकारो: चन्द्रपूरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते हैं कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर नावाडीह, बोकारो से लालचंद महतो के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर कहते हैं कि मनरेगा के कामो में भारी अनियमितता बरती जा रही है.वे कहते हैं कि मनरेगा के तहत बनाये जा रहे तालाबो को बहुत ही कम गड्ढा किया जाता है जिसके कारण से पानी बहुत जल्द ख़त्म हो जाती है.मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड पर भी हाजरी बनाया जाता है और इस कार्य में रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं जनप्रतिनिधि भी संलिप्त होते हैं.वे कहते हैं कि मनरेगा योजनाओं को 13वें वित्त आयोग के तहत मुखिया और पंचायत सेवक के द्वारा ही चेक निर्गत किया जाता है. मनरेगा के कार्यों को निगरानी करने की जिम्मेदारी भी उन्ही की होती है.इसके बाद भी मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ियाँ जारी है.मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाता है उसमे मजदूरों को भी शामिल किया जाता है लेकिन वैसे लोगो को ही शामिल किया जाता है जिन्हें सही से जानकारी नही होती है अत इस तरह से चल रहे मनरेगा में गड़बड़ी की जाँच होनी चाहिए.

कैलाश गिरी चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की तारानारी के प्रांगन में पेंशनधारियों की एक आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता धनु महतो ने की जिसमे ५ माह से पेंशन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया और इसकी शिकायत उपायुक्त से करने एवं सुधार करने की मांग की गई. अगर इस सम्बन्ध में कोई करवाई नहीं की जाती हैं तो एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया जायेगा.