बोकारो: कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन विषय के सम्बन्ध में चन्द्रपुरा प्रखंड के दुग्धा बस्ती में जाकर लोगो से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि दुग्धा कोल्यासिरी में यहाँ के निवासी गंगाधर साव जी का जमीन लिया गया था १९५९-१९६० के दौरान. कैलाश गिरी ने गंगाधर साव जी से इस सम्बन्ध में बात की जिसमे उन्होंने बताया कि दुग्धा बस्ती से लगभग १०० एकड़ जमीन गया और १९९६ -१९९७ में १२ लोगो को नौकरी दी गई और कहा गया कि बाकि लोगो को दूसरी सूची में नौकरी दी जाएगी लेकिन विस्थापितों को अभीतक नौकरी नही दी गई है.

बोकारो: चन्द्रपुरा,बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में नही मिल पाई पोषक. स्कूली बच्चों के लिए सरकार द्वारा पोषक १ मार्च को ही सभी स्कूलों में भेज दिया गया है लेकिन बच्चो के बीच वितरण नही किया गया .उन्होंने यह भी बताया की बच्चों को वर्ष २०१२ में साईकिल भी नही मिला है इस तरह की स्थिति विभाग की लापरवाही के कारण होता है.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तुरियों पंचायत में पंचायत भवन निर्माण का अधर के लटके होने के खबर पर कहते हैं कि यह न सिर्फ तुरियों पंचायत की बात है बल्कि यह पुरे चन्द्रपुरा प्रखंड की बात है. चन्द्रपुरा प्रखंड में कई पंचायत है जहा पर पंचायत भवन निर्माण का कार्य पूरा नही हुआ है इनमे से तारानारी, कुराम्बा,तेलों आदि पंचायत है. वे कहते है कि इससे मुखियाओं को काम करने में परेशानी होती है उन्हें अपने घरों में काम करना होता है और लोगो को भी मुखिया के घर जाना होता है जो उचित प्रतीत नही होता है. अत: सरकार इस ओर ध्यान दें और जल्द से जल्द पंचायत भवन निर्माण का कार्य पूरा करें.

बोकारो: चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियों पंचायत से हरखलाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेरमो कोयलांचल में डीओ लगता डीएलसी के दो नंबर के कंपनी के नाम से उसमे कोयले का रेट है २२५० रुपये टन लेकिन बेरोजगार मजदूरों को ६००० रुपये टन दिया जाता है.डीएलसी का कोयला को फैक्ट्री में जाना चाहिए लेकिन फैक्ट्री में जाने के बजाये मंडी में जाता है. साथ ही वे कहते हैं यहाँ से कोयला झारखण्ड सरकार को भी छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए भेजा जाता है ताकि उद्योगों में लोगो को रोजगार मिल सके लेकिन कोयला उद्योग में जाने के बजाए मंडी में जाता है. अत: प्रशासन से अपील है कि की इस पर जाँच करे और इस तरह से हो रहे कोयले के अवैध कारोबार को रोके.

रामचंद्र प्रसाद सिन्हा बोकारो चंद्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन के सम्बन्ध में बताया की झारखण्ड में विस्थापन एक गंभीर समस्या हैं जिसकी परिकल्पना नहीं की जा सकती हैं.रामचंद्र जी विस्थापन का अर्थ बताते हुए कहते हैं की विस्थापन एक गंभीर बीमारी की तरह हैं जिसने झारखण्ड को जकड लिया हैं.झारखण्ड में बहुत सारे उद्योग खुले मगर विस्थापन नीति सही नहीं होने के कारन इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाया.इस समस्या का समाधान बताते हुए रामचंद्र जी कहते हैं की जबतक एक अच्छी विस्थापन नीति नहीं बनेगी तबतक इस समस्या का निराकरण संभव नहीं हैं.

बोकारो चंद्रपुरा से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक खोरठा लोक गीत प्रस्तुत किया.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से हरखलाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तुरियों पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2010 में शुरू की गई थी लेकिन दो साल बीत जाने बाद भी निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है. अत: वे सम्बंधित अधिकारीयों से अपील करते हैं कि इसकी जाँच की हाय और पंचायत भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाए.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की नवाडीह प्रखंड के उप्परघाट के ग्रामीणों के इंदिरा आवास के सम्बन्ध में सुचना अधिकार अधिनियम २००५ के तहत सुचना प्रखंड विकाश पदाधिकारी से मांगी गई थी मगर चार माह बित जाने के बाद भी ग्रामीणों को सुचना उपलब्ध नहीं करवाई गई. कैलाश जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सुझाव दिया है की प्रथम अपीलीय अधिकारी अनुमंडल कार्यालय में कर सकते हैं अगर वहां से भी सुचना प्राप्त नहीं होती हैं तो द्वितीय अपील उपायुक्त के पास कर सकते हैं.