कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर वि के वर्मा जी के द्वारा दी गए खबर पलायन के शिकार मृत मजदूर गणेश लाल जी के सम्बन्ध पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुई हमें बताया की पंचायत में पंजीकरण नहीं होने के कारण उनके परिवार को अभीतक मुआवजे की राशि देने से इंकार किया जा रहा है.श्रम विभाग के अधिकारी ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी से यह अनुरोध किया है की उन्हें सरकारी सहायता प्रदान की जाये जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.पलायन के पंजीकरण के सम्बन्ध में जन चन्द्रपुरा के प्रमुख अनिल सिंह से बात की गए तो उन्होंने बताया की सारे पंचायतो में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध हैं जब इस सम्बन्ध में तेलों के मुखिया जुगल महतो एवं तारानारी के मुखिया गुप्तेश्वर महतो से इस सम्बन्ध में बात करने पर बताते हैं की उनके पंचायत में पंजीकरण की कोई वयवस्था नहीं हैं, उन्हें कवक फ़ोन के माध्यम से यह सुचना मिली हैं मगर कोई सरकारी आदेश नहीं मिली हैं जिस कारण अभी पंजीकरण का कार्य नहीं कर रहे हैं.उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमायुक्त अधिकारी से यह आग्रह किया हैं की जो मजदूर बिना पंजीकरण के पलायन किये हैं वैसे मजदूरो का निबंधन किया जाये एवं पलायन करने वाले मजदूरो का निबंधन जरुरी किया जाये.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की तारानारी पंचायत भवन के प्रंगन में सहिया कलस्टर की बैठक रखी गई है जिसमे सभी साहियाओं को भाग लेने के लिए कहा गया है इस बैठक में गुंजरडीह,बंदियों, नर्रा, अलार्गो पप्लो तारानारी आदि ६ पंचायतों की साहिया भाग लेंगी. बैठक में मासिक रिपोर्ट, लेखा पंजी, शिशु मृत्युदर में कमी के बारे में चर्चा की जाएगी. इस बैठक में ग्राम स्वस्थ्य समिति को भी भाग लेने के लिए अपील की गई है.

बोकारो चन्द्रपुरा से सुखदेव पाण्डेय जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की तोपचाची प्रखंड के निकट चैता ग्राम में 30 मार्च को एक महीना यज्ञ का ध्वजारोहण किजा रहा हैं. ध्वजारोहण के बाद तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जायेगा जिसमे सुखदेव पाण्डेय जी यज्ञयाचार्य की भूमिका निभायेगे एवं कुंवारी कन्याओं का जल यात्रा यमुना नदी मेंब जलाभिषेक किया जायेगा.जलाभिषेक करने के बाद अनंतलाल जी का प्राणप्रतिष्ठा किया जायेगा.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से पप्पू कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.

बोकारो: कृष्णा कुमार महतो ने डाही नर्रा पंचायत,चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी सुनने वाले श्रोताओं के साथ खोरठा में गीत सुनाया है.

बोकारो: कृष्णा कुमार महतो ने डाही नर्रा पंचायत,चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी सुनने वाले श्रोताओं के साथ खोरठा में एक होली गीत सुनाया है.

बोकारो: कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो जिला में कुल ७७२ ग्राम स्वास्थ्य समिति है जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य समिति को १०,०००-१०,००० हज़ार रूपए प्रति वर्ष दिया जाता है.इस राशि को बिलिचिंग पाउडर, डीटीपी छिड़काऊ और गरीबों को इलाज कराने के लिए खर्च किया जाना है.लेकिन सरकार द्वारा दिया गया इस पैसे का इस्तेमाल मात्र खाना पूर्ति के लिए किया जाता है. इस समय एनएचआरएम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को काफी पैसा मिलता है इसके बावजूद स्वास्थ्य केन्द्रों में आईरन की गोली उपलब्ध नही रहता है,जबकि किशोरियों एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य में वृद्धि हेतू आईरन की गोली की आवश्यकता होती है. इतना ही नही स्वास्थ्य केन्द्रों में विटामिन-A की गोली भी नही रहता है और दावा की गुणवता भी ख़राब होती है. वे कहते है कि यदि इस पर सरकार द्वारा जाँच की जाए लाखो का घोटाले का उजागर हो सकता है.ग्राम स्वास्थ्य समिति को जो १०,००० रूपए मिलता है उसमे भी २,००० रूपए तो घुष ले लिया जाता है.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.