जिला बोकारो चंद्रपुरा प्रखंड से नरेश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बीते दिन चंद्रपुरा प्रखंड के पनियों पंचायत फतेपुर कोरकोट्टा निवासी मोहन महतो की धर्म पत्नी संजोती देवी की बज्रपात के कारण हुई मौत की घटना का खबर बोकारो मोबाइल मिडिया द्वारा चलाया गया था। जिसे प्रखंड से लेकर जिला अधिकारी को अभिलम्भ सुचना मिल गई जिसके फलस्वरूप मृत संजोती देवी के परिजनों को आपदा प्रबंधक राहत कोष से बोकारो जिले के उपयुक्त राय महिमा पत्रे,चंद्रपुरा बीडियो मनोज कुमार,प्रमुख अनीता गुप्ता,उपप्रमुख अनिल कुमार महतो,बनिए पंचायत मुखिया गोपाल महतो की उपस्थिति में घटित घटना के दूसरे दिन ही 4 लाख का चेक प्रदान किया गया। इस कार्य को लेकर पंचायत एवम प्रखंड स्तर नियुक्त उपयुक्त राय महिमा पत्रे प्रशंशा का पात्र बने।

नरेश महतो जी बोकारो से बता रहे है कि समाज में नशा को हमेशा बुराई के नजर से देखा गया है , इसके बावजूद शराब का नशा युवाओं पर सर चढ़ कर बोल रहा है ,आज युवा बड़े शोक से शराब का चयन कर रहे है ,समाज में कोई घटना होती है तो शराब उसका बड़ा कारण है ,क्योंकि शराब का सेवन करने के बाद आदमी अपने सोचने समझने की छमता खो बैठता है इसके इलवा गांजा,भांग,अफीम,का भी सेवन चोरी छुपे किया जा रहा है। अगर समाज में सुधार लाना है तो सरकार को को बड़ा कदम उठाना पड़ेगा ।दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नरेश महतो,बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है बैंको के द्वारा होगी मऩरेगा मजदूरो की मजदूरी भुगतान। अब मऩरेगा मजदूरो को पोस्ट आफिस का चक्कर नही लगाना होगा। उक्त जानकारी चंद्रपुरा प्रखंड के ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मोबाइल मीडिया को देते हुए कहा की जिन मजदूरो का खाता बैंक मे है इसके लिए निःशुल्क फॉर्म उपलब्ध है जिसमे फार्म के साथ बैंक पासबुक का फोटोकॉपी के साथ जमा कर दें साथ ही वैसे मजदूर जिनका खाता बैंक मे नही है वह अपना खाता अतिशीघ्र खुलवा लें क्योकी सभी मऩरेगा मजदूरो का खाता पोस्ट आफिस से बंद कर दिया जाएगा। बैंक के द्वारा मजदूरो का मजदूरी भुगतान होने से कार्य करने मे सहूलियत मिलेगी। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।

जिला बोकारो,प्रखंड चंद्रपुरा से नरेश महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की "सैकड़ो अभियान चलाये जाने के बावजूद मनरेगा मजदुर कर रहे पलायन" सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के चलाये जाने के बावजूद चंद्रपुरा प्रखंड के विभिन्नो पंचायत से रोजगार की तलाश में मनरेगा मजदुर पलायन करने पर मजबूर हो रहे है। ऐसे तो प्रखंड कार्यालय से रोज घोषणाएं होती है की मजदूरों का पलायन रोकने के लिए डोभा,कुवाँ,तालाब आदि योजनाएं चलाकर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। परन्तु रोजगार सिर्फ कागज-कलम पर ही चल रही है मनरेगा मजदुर कुंदन टुडू ने कहा की विगद दो माह पूर्व मनरेगा में काम किया हूँ जिसका मजदूरी भुकतान आज तक नहीं हो पाया है मनरेगा से घर-परिवार नहीं चल सकता है इनको ऐसा महसूस हो रहा है

नरेश महतो,बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि वृद्धापेंशन धारियों ने लगायी गुहार।चंद्रपुरा प्रखंड स्थित फतेहपुर के पेंशनभोगियों ने बोकारो मोबाइल मीडिया को बताते हुए कहा की वे 75 वर्ष के वृधा है पर इन्हे 07/04/2012 को वृद्धापेंशन की स्वीकृति दी गयी थी और 17/12/2012 तक पेंशन मिला। परन्तु इसके बाद विगत 3 साल से इनका पेंशन बंद पड़ा है। इनका कहना है कि इन्होने ने वार्ड प्रतिनिधि से लेकर पंचायत प्रतिनिधि,मुखिया,पंचायत सेवक आदि को सुचना दिए परन्तु किसी ने अभी तक कोई पहल नहीं किया है.इसी तरह अन्य लोग भी है जिससे पेंशन की राशि नहीं मिली है.इसके लिए विभागीय अधिकारियो को इसकी जाँच कर इन पेंशनधारियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहल किया जाये ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं,तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो,चंद्रपुर से कैलशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड में पलायन की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अभी तक सरकार इस पर गम्भीर दिखाई नहीं दे रही है। लोग पलायन के भेट चढ़ रहे है झारखण्ड के अलग अलग जिले के इलाके से लोगो के पलायन की खबर आ रही है।सभी को सरकारी मुआवजा भी नसीब नहीं होता है वही दूसरी तह रजिस्ट्रेशन के आभाव में लोग लाभ लेने से वंचित रह जाते है। हमारी झारखण्ड सरकार पलायन जैसी गम्भीर समस्या पर ठोस कदम नहीं उठा पा रही है