झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से प्रणय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वो एक प्रवासी मजदूर है तथा दुसरे शहर में काम करते है। लॉक डाउन की वजह से इस वक्त गाड़ियों का चलना बंद है तथा उन्हें अपना घर जाना भी बेहद जरूरी थी इस खबर को उनहोंने मोबाइल वाणी में कुछ दिन पहले प्रसारित किया था। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि मोबाइल वाणी के तरफ से मजदूर को संपर्क किया गया तथा उन्हें उनका घर पहुंचाया गया इस वजह से वो बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं

बहुत से श्रोताओं को जानकारी होगी कि मोबाइलवाणी ने बीड़ी मजदूर और उनकी समस्याएं को लेकर एक मुहिम शुरू की थी. बहुत से श्रमिकों ने इस मुहिम के तहत श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन भी किया था. मोबाइलवाणी ने इन आवेदनों के बारे में श्रम कल्याण विभाग को पत्र लिखा था. जिसमें आयुक्त को सूचित किया गया कि श्रमिकों को बीड़ी मजदूर कार्ड बनवाने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अब उसी पत्र के जवाब में विभाग ने एक पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं. ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों, कहते हैं कि अगर कर्म पूरी निष्ठा से किया जाए तो उसका फल जरूर मिलता है. हमें लग रहा है कि हमारी और आपकी कोशिशें रंग लाने लगी हैं. बीड़ी मजदूर और सुलगते सवाल अभियान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मोबाइलवाणी की पहल के बाद जमुई जिले के भीतर बीड़ी मजदूर कार्ड बनने लगे हैं. इसके साथ ही दूसरा सकारात्मक असर ये हुआ है कि मजदूरों को आवास योजना के तहत राशि का भुगतान होने वाला है... इस सफलता की कहानी आप खुद सुनें बीड़ी मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष शंभू नाथ पांडेय की जुबानी

झारखंड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के जमशेदपुर से शिव शंकर शाह ने झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमशेदपुर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में इंश्योरेंस करवाने के बाद भी विधवा गौरी नंदी को 5 महीने बाद भी 40 हजार इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिला । वो ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते थक चुकी थी। बैंक के द्वारा उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता था। जब भी गौरी नंदी बैंक के ब्रांच मैनेजर से पैसे के बारे में कोई बात करती तो बैंक मैनेजर कुछ भी बताने में असमर्थ जाहिर करते थे । इस खबर को 13/01/2021 को प्रमुखता के साथ मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया गया जिसके बाद खबर का यह असर हुआ कि गौरी नंदी को उनके हक का 34 हजार इंश्योरेंस का पैसा मिल चुका है। उन्होंने झारखंड मोबाइल वाणी को बहुत धन्यवाद दिया।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेक नारायण प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को युवा मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया गया था। जिसमें बताया गया था कि अभी के मौसम में पशुओं को कई तरह की बीमारी का खतरा होता है। इसलिए वर्षा के मौसम के बाद ही चिकित्सकों के द्वारा पशुओं को टीका दिया जाना चाहिए। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे पशु पदाधिकारी ,वरीय पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ तमाम पदाधिकारियों को फॉरवर्ड कर ख़बर सुनाया गया। जिसका असर यह हुआ कि प्रखंड पशु चिकित्सा प्रभारी के देखरेख में पशु स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इचाक प्रखंड के कारीमाटी ग्राम में पशुओं का टीकाकरण किया गया।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 27 मई 2020 को 'बिजली ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में जीने को विवश है आदिवासी बहुल क्षेत्र नावांबांध ' शीर्षक की एक ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिसमे बताया गया था कि विष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत अंतर्गत नावाबांध स्थित आदिवासी बहुल क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग 40 परिवार अंधेरे में जीने को विवश थे । लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दिया तथा बिजली विभाग के नाम पर आवेदन लिखकर जमा भी किया परन्तु मुखिया द्वारा जल्द ही ट्रांसफार्मर मिलने का आश्वासन देने के बावज़ूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इस ख़बर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित कर कई व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से प्रखंड के मुखिया ,समाजसेवी ,बिजली विभाग के कनीय अभियंता के मोबाइल में फारवर्ड कर सुनाया गया। जिसके बाद विभाग के अभियंता ने आठ घंटे के बाद इस खबर को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय नावाबांध के लोगों को कंज्यूमर बनने के बाद विभाग की ओर से नया ट्रांसफार्मर दिलवाने का आश्वासन दिया। मुखिया के पति प्रभात कुमार ने भी इस समस्या को गंभीरता से लिया

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दिनाँक 14/05/2020 को बोकारो मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था जिसमे बताया गया कि मंजूरा उप स्वास्थ्य केंद्र का चापाकल हमेशा ख़राब रहता है। जिस कारण उप स्वास्थ्य केंद्र में आए लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस खबर के चलने के बाद वाट्सएप्प के माध्यम से पेयजल एवं स्वक्षता विभाग पेटरवार के सहायक अभियंता श्री शास्त्री शाह जी को सुनाया गया और चापाकल मरम्मत करवाने का निवेदन किया गया। इन्होने अपने स्तर से त्वरित करवाई करते हुए कुछ ही दिनों में चापाकल मरम्मत करवा दिया। जिससे मंजूरा उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी सहित इलाज को आने वाले ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी से निजात मिली। इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने मोबाइल वाणी के प्रति आभार व्यक्त किया।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दिनाँक 23/04/2020 को मोबाइल वाणी पर प्रमुख्ता के साथ एक खबर चलाया गया जिसका शीर्षक था " कुलगो गैस एजेंसी द्वारा गैस वितरण नहीं होने से आम उपभोक्ता परेशान " इस खबर में बताया गया था कि सोनपुरा पंचायत वासियों को गिरिडीह ज़िले के कुलगो गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलेण्डर का वितरण नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि गिरिडीह जिला काफ़ी दूर होने के कारण लोग खुद से जा कर सिलेंडर नहीं ले पा रहें हैं। लेकिन एजेंसी कभी भी समय पर सिलेंडर रिफलिंग करने नहीं आते हैं और दो तीन माह तक गायब भी हो जाते हैं। इस खबर को वाट्सएप्प एवं फेसबुक के माध्यम से प्रसारित किया गया। खबर चलने के बाद कसमार प्रखंड के सोनपुरा पंचायत के सभी उपभोक्ताओं के घर-घर जा कर कुलगो गैस एजेंसी द्वारा गैस जा वितरण कर दिया गया। मोबाइल वाणी ने लॉक डाउन के बीच जलावन की समस्या से खाना बनाने में हो रही परेशानी से लोगों को राहत दी है। लोगों ने मोबाइल वाणी के अथक प्रयासों का सराहना भी किए हैं