जिला बोकारो,प्रखंड चंद्रपुर से नरेश महतो द्वारा बोकारो मोबाइल मीडिया के खबर का असर की जानकारी देते हुए बता रहे है की मंथन युवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला में बोकारो मोबाइल मीडिया रिपोर्टर एवं कॉडिनेटर पहुंचे मैकलुस्कीगंज।मैकलुस्कीगंज की अदभुत छँटा थी ,यहाँ शांत वातावरण के साथ साथ मनोरम दृश्य देखा गया। जानकारी के अनुसार मैकलुस्कीगंज की आबादी दस हजार बतायी जाती है।जबकि यहां एक हजार स्कुल ,हॉस्टल है और सारे हॉस्टल्स के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण ग्रहण कर रहे है। इसके बाद यह देखा गया की मैकलुस्कीगंज की रेलवे स्टेशन परिसर गन्दगी से भरा पड़ा है। चारो ओर मानो सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं है इसी दौरान बोकारो मोबाइल मीडिया रिपोर्टर द्वारा स्वच्छता और अस्वच्छता को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर रेलवे का ध्यान आकर्षित किया गया, स्टेशन परिसर ऐसा की महीनों से यहाँ झाड़ू ना लगा हो 29 जुलाई को यह रिपोर्ट प्रसारित किया गया और इसका असर 31 जुलाई 2016 को स्टेशन परिसर साफ सुथरा नजर आने लगा।

Transcript Unavailable.

चंद्रपुरा से नरेश महतो बोकारो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चंद्रपुरा प्रखंड के बन्यो पंचायत में रैयतो के खतियान को ऑनलाइन करने हेतु बनियो पंचायत सचिवालय में पहुंच कर अपना अपना खतियान एवं संबंधी जमीन का ऑनलाइन किया जायेगा,यह जानकारी देते हुए बनियो पंचायत के वार्ड की पुष्पा देवी ने बताया की पंचायत के सभी वार्डो में यह सुचना दे दी गई है,जिससे अब किसानों अपना खतियान देखने और जमीन का लगान भी जमा करने में सहूलियत होगी। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800097458 पर

Transcript Unavailable.

नरेश महतो,बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि शराब बंदी से होगी समाज का विकास।झारखण्ड में शराब का सेवन करना गैरकानूनी नहीं है लेकिन नशे में वाहन चलाना खतरनाक ही नहीं अपराध भी है। झारखण्ड,बिहार तो नहीं की शराब बंदी का तत्काल ऐलान कर दिया जाये।शराब केवल स्वास्थ्य के लिए ही हानिकारक नहीं बल्कि वह पैसा तो बर्बाद तो करता ही है साथ ही परिवार और समाज को भी परेशानी में डालता है.सड़क दुर्घटना भी एक बड़ा कारण है नशे का सेवन करना और वाहन भी चलाना।शासन-प्रशासन को इस विषय पर गम्भीरता से सोचना होगा।

कैलाश गिरी,चंद्रपुरा बोकारो से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि चंद्रपुरा प्रखंड के दोग्धा मार्केट इन दिनो गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।बरसात के कारण कई दिनो से काफी गन्दगी देखने को मिल रहा है जिस कारण आम जनो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,पूर्व में भी गन्दगी होती थी पर सुखाड़ के कारण अनुभव नहीं होता था परंतु अभी बरसात में काफी गन्दगी है क्योकि बाजार के आमने-सामने कचड़े का अम्बार लगा हुआ है।इससे मार्केटिंग का जहाँ रौनक ख़त्म हो रहा है वही लोगो को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।रोड कई जगह टूटे एवम बिखरे हुए नजर आ रहे है परंतु इस पर न तो प्रशाशनिक अधिकारियो,पंचायत प्रतिनिधि और न ही जन प्रतिनिधि ध्यान दे रहे है।

Transcript Unavailable.

प्रखंड चन्द्रपुरा जिला बोकारो से केलाश गिरी जी कहते है की उप स्वस्थ केंद्र में डॉक्टर के नहीं रहने से आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | यहाँ हॉस्पिटल की जाएदा दुरी होने के कारण ग्रामीणों को खास कर के प्रसव के समय महिला को लाने में असुबिधा का सामना करना पड़ता है | चन्द्रपुरा से ले जाने में रेलवे फाटक होकर जाना पड़ता है |कभी कभी घंटे भर बंद रहता है | दोस्तो अगर आप भी अपनी क्षेत्र की कोई समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।

Transcript Unavailable.

नरेश महतो,बोकारो के चंद्रपुरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि शिक्षा विभाग के द्वारा पुस्तकालय का होना जरुरी।साहित्य समाज का दर्पण होता है और पुस्तकें उसकी माध्यम होती है जो देश में घटने वाली घटनाओं और विविध परिचालनो को रूबरू कराती है.किसी भी समाज का विकास पुस्तको का खास महत्व होता है,इसके लिए पुस्तकालय का होना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य भी है.इसके लिए पुरे राज्य में जिला स्तर पर हर दो किलोमीटर पर पुस्तकालय की व्यवस्था की जानी चाहिए।इससे यह फायदा होगा की हर व्यक्ति विशेषकर छात्र-छात्राएं इसमें प्रभावित होगी।दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।