जमशेदपुर--ग्राम सभा को मान्यता देने की मांग को लेकर आज ग्रामीण Potka प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.

जमशेदपुर - - राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा पोटका प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो को 3 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया समस्या का समाधान नहीं होने पर 15 दिन के बाद प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से धरना देने की बात कही गई.

जमशेदपुर-- पोटका- झारखंड मुक्ति मोर्चा के 42 वां स्थापना दिवस के अवसर पर कंबल वितरण का आयोजन केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर पोटका विधायक द्वारा किया गया इस मौके पर सांसद में जो बजट पेश किया गया इस संबंध में पत्रकारों को बताया कि यह बजट सूट-बूट वालों का है इस बजट से आम जनता मध्यम वर्ग एवं गरीब परिवार को लाभ नहीं होगा वहीं इनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होगी.

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के जमशेदपुर से शिव शंकर,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह अपने आप्त सचिव सह बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता के आवास पर पहुंचे। सड़क दुर्घटना के दौरान घायल हुए उप मुखिया सुनील गुप्ता का बाएं हाथ की कलाई टूटने की जानकारी हासिल किए। जानकारी हासिल करने के पश्चात स्वास्थ्य से संबंधित कई सारे टिप्स देकर जल्द स्वस्थ होने की कामना भी किए।

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के जमशेदपुर से शिव शंकर,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि  पोटका प्रखंड मुख्यालय में कर्मचारी और अधिकारी हमेशा नदारद रहते हैं। इस मामले की शिकायत पोटका विधायक को लगातार मिल रही थी। इस मामले पर पोटका विधायक ने जब औचक निरीक्षण किया तो पोटका सीओ बालेश्वर राम को छोड़कर अधिकांश कर्मचारी और पदाधिकारी नदारद रहे। इस मामले पर विधायक द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को फोन पर सूचना दी एवं कार्रवाई की मांग की है।

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के जमशेदपुर से शिव शंकर,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि "जिंदगी के दो बूंद" आज पल्स पोलियो दिवस है पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय विधायक के विभागीय प्रतिनिधि किशन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किए एवं अपने हाथों से 0 से 5 साल के बच्चों को अपने हाथों से पल्स पोलियो की खुराक पिलाई

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के जमशेदपुर से शिव शंकर,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आदित्यपुर सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आदित्यपुर स्थित नगीना पूरी कॉलोनी में एडीएम स्पीच एवं हियरिंग क्लिनिक परिसर में वैसे जरूरतमंदों के बीच में कंबल का वितरण किया गया। जिन जरूरतमंदों को अब तक कंबल प्राप्त नहीं हुआ था उन्हें ही चिन्हित कर कम्बल वितरित किया गया।

झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के जमशेदपुर से शिव शंकर,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जमशेदपुर महानगर के बीजेपी एसटी मोर्चा के द्वारा हाता चौक पर एक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया

जमशेदपुर - शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमें पहला वैक्सीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मृत्युंजय धावड़िया को दिया गया वहीं मनोज कुमार एवं अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद अच्छा लग रहा है किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं है और समझ में नहीं आया कि हम सब वैक्सीन ले लिए हैं पोटका में 600 स्वास्थ्य वर्करों को वैक्सीनेशन करना हैं.

जमशेदपुर-- जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि अब किसान फूलों की खेती कर अपनी आय को दोगुना कर रहे हैं वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार का उद्देश्य है कि किसानों की आय को दोगुना करना इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बड़े पैमाने पर फूलों की भी खेती की जा रही है.