गिरिडीह,धनवार से शिवशंकर झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अन्ना हजारे जी सवाल करते है की क्या वजह हैकी झारखण्ड में कम उम्र के लोगो को मंत्री और विधयक क्यो बनाया जाता है झारखण्ड में क्या चीज की कमी है इसका विकास क्यो नहीं हो रहा है,इसका विकास होगा

Transcript Unavailable.

जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से a .s यादव ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर एक गीत प्रस्तुत करते है.

जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से स्वीटी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है की छात्रो को किताब नहीं मिलने से पढाई करने में काफी कठिनाई हो रही है.छात्रो के मन में यह प्रशन हो रहा है.की बिना पढाई किये परीक्षा पास कैसे किया जाएगा अत:शिक्षा मंत्री से अनुरोध है की यथा सीघ्र किताब उपलब्ध किया जाए.

गिरिडीह: दीपक कुमार वर्मा ने धनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह अभियान के तहत प्रस्तुत छुटकी की कहानी नाटक की सराहना की है.

Transcript Unavailable.

शिव शंकर प्रसाद गिरिडीह,धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि गांव के लोगों को वृद्धा,विधवा पेन्सन नहीं मिल रहा है कर्मचारी अपने खातो में इसे दिखा रहे ही कि वृधो को पेंसन दिया जा रहा है पर वास्तव में विधवा और वृधो को पेंसन नहीं दिया जा रहा है.

वी.के वर्मा गिरिडीह,धनवार के शिवशंकर जी का विचार झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से बताना चाहते है शिवशंकर जी कहते है कि पहले लोग बाल विवाह के बारे नहीं जानते थे , लोग शुद्धिकरण के लिये अपनी बेटियों का कन्यादान जांघ पर बिठाकर करते थे समाज में ऐसी मान्यता है कि अगर किसी को चार-पांच लडकिय है और उसे पुत्र नहीं है तो अपनी बेटियों का बाल विवाह करे तो उसे पुत्र प्राप्त हो जायेगा.

गिरिडीह,धनवार से स्वीटी कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहती है की झारखण्ड सरकार के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में जितनी भी सुविधाए दी जा रही है वह काफी नहीं है 11 क्लास की छात्राओ को पुस्तक नहीं मिला है.अत: शिक्षा मंत्री से कहती है की इस निदान जल्द किया जाये।

Transcript Unavailable.