गिरिडीह,धनवार से श्याम शुन्दर वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है कि 15 नवम्बर 2000 से गैरमजुरवा जमींन का मोटेसन कि रशीद नहीं काटी जा रही है साथ ही तब से सर्वे का कार्य भी नहीं हुआ है.
सुभाष कुमार वर्मा गिरिडीह,राजधान्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम सभी को जन्माअष्टमी की शुभकामनाए देते हुए कहते है की बिजली की काफी समस्या है बिजली लगातार नहीं रहती है और वे कहते है की सरकार की बीपीएल की योजना के तहत गरीबो का नाम इस सूची में होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं गरीबो की जगह अमीरो का नाम डाला गया है.अगर कहा जाये की अमीरों की योजना है बीपीएल तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी
गिरिडीह,राजधान्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे ही की धीरे-धीरे सारे पेड़-पौधे काटे जा रहे है जिससे पर्यवारण पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है और वातावरण प्रदुसित होता जा रहा है.वन विभाग से अनुरोध करते है की थोड़ी सी भी उनमे मानवता बची है तो पेड़ काटने न दिया जाये और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगवाए जाये।
Transcript Unavailable.
गिरिडीह धनवार से रोहित कुमार वर्मा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की आज उनके क्षेत्र में बारिश हुई हैं जिस कारन किसानो में हर्ष हैं और वे अपने कृषि कार्यो में लग गए हैं.
गिरिडीह: कुंदन कुमार मिश्र ने धनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उत्क्रमित मध्यविद्यालय तेलो डीह में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गिरिडीह: कुंदन कुमार मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि उत्क्रमित मध्यविद्यालय तेलोडीह में 15 अगस्त की तैयारी चोरो से की जा रही है.
जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से मनीषा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।
गिरिडीह: नरेश वर्मा ने धनवार प्रखंड गिरिडीह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलो में काफी अंतर देखाने को मिलता है. चूँकि सरकारी स्कूलो में बच्चो को पोशाक और छात्रवृति मिलती है जबकि आंगनबाड़ी केन्द्रो में कुछ नही दिया जाता है. यही वजह है माता-पिता अपने बच्चो को आंगनबाड़ी न भेजकर स्कूलो में भेजना चाहते हैं और इसका परिणाम यह निकल रहा है की आज बच्चो की उपस्थिति आंगनबाड़ी केन्द्रो में कम होती है.
श्री सुखदेव राम,राज धनवार,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि आज शिक्षा कि स्थति काफी ख़राब हो चूकी है विद्यालयों में जो रसोइये काम कार रहे है उन्हें पिछले 12-13 महीनो से मानदेय नहीं मिला है एवं उनकी स्थिती ठीक नहीं है अतः वो झारखण्ड के महामहिम से आग्रह करते है कि इस पर उचित करवाई की जाये