जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से श्याम सुन्दर वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अन्ना हजारे जी से यह जानना चाहते है की क्या भारतवासी आने वाले समय में यह कह सकते है.की अन्ना हजारे ने ही देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाए है.
जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से शिव शंकर प्रसाद यादव ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह को रोकना अति आवश्यक है.और दुष्कर्म की गति विधि बढती जा रही है.इसे भी रोकना जरुरी है.
जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से शिव शंकर प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.कि धान की रोपाई किसी तरह कर दिया गया है लेकिन पानी के बिना धान ख़राब हो जा रहा है.जिनके पास सिचाई करने के साधन है.उनका फसल अच्छी तरह हो रहा है.अत:मुखिया द्वारा सिचाई का साधन दिया जाए.
गिरिडीह,धनवार से शिवशंकर झारखण्ड मोबाइल वाणी पर आनंद कुमार महतो जी का विचार सुना रहे है जो बता रहे है की वर्ष की कमी के कारन धान की फसल ख़राब हो गयी है,बिजली,सड़क की स्थिती ख़राब है सरकारी सुविधाओ का पूर्ण रूप से आभाव है अत:सरकार इसपर ध्यान दे
गिरिडीह,धनवार से शिवशंकर प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गिरिडीह में बिजली नहीं रहती है दिनभर कटी रहती है अत: लोगो की परेशानियो को दूर करने का कष्ट करे.
श्याम सुन्दर वर्मा गिरिडीह,धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है बाल विवाह का मुख्य कारण गरीबी है अत: इसे दूर कारन जरुरी है तभी बाल विवाह रुकेगा.
गिरिडीह,धनवार से राकेश मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर rti के बारे में जानकारी दे रहे है कि यह कानून भ्रस्टाचार को ख़त्म करने के लिये बनाया गया यह 15 जून 2005 को संसद द्वारा पारित किया गया,जो 12 अक्टूबर को लागु हुआ, इससे किसी नागरिक को सरकारी कार्यालयों में हो रहे कार्यो कि दस्तावेज को पढने,जानने और सुचना प्राप्त करने का अधिकार मिला है यह आम नागरिको को शक्ति प्रदान करता है.और सभी नागरिको से अपील करते है कि इसे जरुर प्रयोग में लाये.
Transcript Unavailable.
राकेश मिश्रा से गिरिडीह,धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अन्ना हजारे से सवाल किया है है कि rti को प्रभावी बनाने के लिये अन्ना हजारे क्या कर सकते.
गिरिडीह,धनवार से श्यामसुंदर वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि कस्तूरबा विद्यालय में कोर्स के 6 माह बिट जाने के बाद भी अभी तक बच्चियों को पुस्तक नहीं मिला है जिससे पढाई पूरी नहीं हो पा रही है अत: जिला शिक्षक अधीक्षक से अनुरोध है कि जल्द से जल्द किताबो कि व्यवस्था कि जाये जिससे बच्चियों कि पढाई पूरी हो सके.